अजिंक्य रहाणे अभी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। रहाणे ने अब तक खेले छह मैचों में 44.80 की औसत और 189.83 के स्ट्राइक रेट से 224 रन बनाए हैं। आईपीएल के इस सीजन में उनके आक्रामक अंदाज ने सभी को हैरान कर दिया है। लेकिन, रहाणे तब सुर्खियों में आए, जब उन्हें WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम में जगह मिली।
बता दें कि WTC फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर खेला जाना है। रहाणे की टेस्ट टीम में वापसी के बाद फैंस और पूर्व क्रिकेटर्स हैरानी से देख रहे हैं। कुछ फैंस ने ये भी दावा किया कि चयनकर्ताओं ने शायद उन्हें आईपीएल के आधार पर ही चुना होगा। लेकिन, इस बारे में पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने फैंस को निशाना बनाते हुए क्रिकइन्फो पर फटकार लगाई है।
रहाणे ने छह महीने घरेलू क्रिकेट में जो प्रदर्शन किया है, वो किसी ने नहीं देखा- रवि शास्त्री
क्रिकइन्फो के एक शो पर बात करते हुए रवि शास्त्री ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं कि वह टीम में शामिल हो गए। उन्होंने आईपीएल में दो-तीन मैचों में शानदार बल्लेबाजी की और शानदार लय में दिखे। साथ ही दुनियाभर का अनुभव उनके पास है। जिस समय श्रेयस अय्यर चोटिल हुए थे, तब उनको तय करना था कि किसे चुना जाए। लोगों को लगता है कि उसने सिर्फ तीन आईपीएल मैच खेले हैं और उसके बाद उनको टीम में चुन लिया गया है, लेकिन ऐसा नहीं है। जब वे प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल रहे थे तो ये लोग जो उनके सलेक्शन पर सवाल उठा रहे है, वें कहीं छुट्टी पर थे या कहीं जंगल में जहां नेटवर्क नहीं था।
उन्होंने कहा कि क्या उनके द्वारा किए गए पिछले छह महीनों में घरेलू क्रिकेट प्रदर्शन भूल गए। बता दें कि अजिंक्य रहाणे 2022-23 रणजी ट्रॉफी के दौरान मुंबई के कप्तान थे। उन्होंने 11 पारियों में 57.64 की औसत से 634 रन बनाए, जिसमें दो शतक शामिल रहे। हालांकि, बावजूद इसके कुछ फैंस ने दावा किया कि सरफराज खान जैसे कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने घरेलू सर्किट में कई वर्षों से इतने रन बनाए हैं। लेकिन फिर भी जब भारतीय टीम में मौके की बारी आती हैं तो उनको नजर अंदाज कर दिया जाता है।
देखिए रवि शास्त्री के बयान के बाद फैंस के रिएक्शन
Sastri ji ko batao… debut nhi kar raha wo
— Ishaan Meet (@ishaanmeet) April 29, 2023
5 saal hagg ke gea hai already
+ FC mai parag bhi century mar gya… akela rahane ne run nhi mare.
And same ipl kids want a new kid who has never played for India to play in wtc final match and not ajinkya. Jinx has lots of experience+ he has done good in domestic+ he is showing good form in IPL too. Taking jinx for a final match is better than a player who will debut in wtc…
— 𝐊𝐨𝐡𝐥𝐢𝐧𝐚𝐭!𝟎𝐧_👑🚩 (@bholination) April 29, 2023
Sarfaraz was performing well from last two seasons in ranji
— Reddeath (@imkeerthi98) April 29, 2023
I think Ravi shastri was on High during that time
Koi bhi khelo bas australia ke against wtc finals mein match winning runs banao aur trophy dilao, warna sab baaton ka koi matlab nahin hai.
— Noone (@UdtaS) April 29, 2023
Then why player's like sarfraz khan not getting chances?
— Vignesh PEREZ OUT❌️ (@ViniciusJrERA) April 29, 2023
Haan sarfaraz tou pakoda tal Raha tha FC mein do saal se.
— KhoyaKhoyaHoon (@KhoyaHoon) April 29, 2023
Jab aap 3 pag extra pi le 😂😂😂
— crazy cricketer (@ChatraRamParma2) April 29, 2023
@RaviShastriOfc
— Garhwalidator (@lokendraRamola) April 29, 2023
Bhai subah subah....Pee k pahunch jata hai kya ....
His average was 33 around in ranji.
So has Sarfaraz Khan, if not more!
— Lucky Guy (@LckyGuy) April 29, 2023