in

“ससुर जी ने दिया ग्रीन सिग्नल, IPL जीतते ही चट मंगनी… “, शुभमन गिल की तारीफ कर फंस गए सचिन तेंदुलकर, फैंस ने लिए मजे

शुभमन गिल ने क्वालीफायर-2 में मुंबई के खिलाफ 60 गेंदों में 129 रनों की पारी खेली थी।

Sachin Tendulkar and Shubman Gill (Image Source: Twitter)
Sachin Tendulkar and Shubman Gill (Image Source: Twitter)

आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला आज रात 7.30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। एक तरफ गुजरात टाइटंस इतिहास रचने की दहलीज पर खड़ी है। अगर आज होने वाले फाइनल मुकाबले में वह चेन्नई को हरा देती हैं तो गुजरात टाइटंस लगातार दो सीजन में हिस्सा लेकर जीतने वाली एकमात्र आईपीएल टीम बन जाएगी।

वहीं दूसरी तरफ चेन्नई अगर फाइनल जीतता है तो वह सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली टीम के मामले में मुंबई की बराबरी कर लेगी। धोनी की अगुवाई में टीम ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया है। पिछले सीजन यही टीम अकंतालिका में नौवें स्थान पर रही थी।

शुभमन गिल शानदार फॉर्म में

गुजरात टीम की बात करें तो टीम ने शानदार खेल दिखाया है। खासकर सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने। उनके लिए आईपीएल का यह सीजन शानदार रहा है। अब तक वह सीजन में तीन शतक लगा चुके हैं। गिल ने 16 मैचों में 851 रन बनाने के साथ ऑरेंज कैप अपने नाम कर लिया है। इसलिए फैन्स को उम्मीद है कि वह आज फाइनल में भी अपने बल्ले से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेंगे।

गिल के प्रदर्शन पर तमात फैन्स, पूर्व क्रिकेटरों और विशेषज्ञों ने उनकी तारीफ की है। इस बीच फाइनल से पहले भारतीय टीम के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने गिल की जमकर प्रशंसा की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए गिल के स्वभाव, अटूट शांति, रनों की भूख और विकेटों के बीच चतुराई से दौड़ने की तारीफ की है।

सचिन के इस ट्वीट पर फैन्स ने सचिन की खिंचाई की है, क्योंकि हमेशा से सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर का नाम गिल से जोड़ा जाता है। इसलिए फैन्स ने सोशल मीडिया का सहारा लिया और कई मजेदार ट्वीट किए।

यहां देखिए सचिन के ट्वीट पर फैन्स के रिएक्शन

 

 

Deepak-Chahar-and-Shubman-Gill

आईपीएल फाइनल से पहले शुभमन गिल को लेकर आकाश चोपड़ा का बड़ा बयान, इस घातक गेंदबाद से बचने की दी सलाह

MS Dhoni (Source - Twitter)

धोनी की टीम हुई मैच फिक्सिंग का शिकार, जबरदस्ती हराया जाएगा फाइनल!, जानें वायरल तस्वीर की सच्चाई