in

सौराष्ट्र के विकेटकीपर-बल्लेबाज अवि बरोट का दिल का दौरा पड़ने से निधन

अवि बरोट ने आखिरी बार मार्च 2021 में दिल्ली के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी में खेला था।

Avi Barot. (Photo Source: Twitter)
Avi Barot. (Photo Source: Twitter)

सौराष्ट्र के विकेटकीपर बल्लेबाज अवि बरोट का शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उन्होंने 2011 में पदार्पण करने के बाद सौराष्ट्र के लिए 23 प्रथम श्रेणी, 38 लिस्ट ए और 20 टी20 मैच खेले थे। रवि बरोट ने 22 अर्धशतक और दो शतकों की मदद से 3200 से अधिक रन बनाए थे। अवि ने आखिरी बार मार्च 2021 में दिल्ली के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी में खेला था। उन्होंने सौराष्ट्र के लिए अपने करियर में 80 कैच लपके और सात स्टंपिंग भी की।

बरोट के निधन से सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन सदमे में

सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने एक बयान जारी कर बताया कि क्रिकेटर अवि बरोट के असामयिक निधन से सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्तब्ध और दुखी है। 15 अक्टबूर को दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। वह 29 वर्ष के थे।

सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जयदेव शाह ने उनके निधन पर शोक जताते हुए कहा कि वे मैदान पर और बाहर दोनों जगह एक समान व्यवहार करते थे। उन्होंने कहा कि हाल के घरेलू मैचों में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था। वह बहुत ही सौम्य और मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे। उनके निधन से एसोसिएशन को गहरा आघात पहुंचा है।

उन्होंने कहा इस दुख की घड़ी में सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन का हर सदस्य उनके परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्त करता है और ईश्वर से उनकी महान आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना करते हैं। ईश्वर अवि के परिवार, दोस्तों और सभी प्रियजनों को इस असहनीय पीड़ा को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

सौराष्ट्र की जीत में प्रमुख भूमिका निभाई

सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में डेढ़ साल पहले बंगाल के खिलाफ करीबी मुकाबले में सौराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी जीता था। उस समय बरोट ने जीत में प्रमुख भूमिका निभाई थी। उस टूर्नामेंट के दौरान बरोट ने पांच मैच खेले और तीन अर्धशतकों और 82 के उच्चतम स्कोर के साथ 34.33 की औसत से 309 रन बनाए।

बरोट ने प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट में अपनी टीम के लिए 11 कैच लपके और एक स्टंपिंग भी की। बरोट का टी20 में उच्चतम स्कोर 122 रन और टी-20 क्रिकेट में उन्होंने 146.62 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।

Rahul Dravid ( Image Credit: Twitter)

टीम इंडिया के अगले कोच बने राहुल द्रविड़, पारस म्हाम्ब्रे हुए गेंदबाजी कोच नियुक्त

Venkatesh Iyer ( Image Credit: IPL/BCCI)

केकेआर कोच ब्रेंडन मैक्कुलम ने की वेंकटेश अय्यर की तारीफ, बोले- इस सीजन निभाई महत्वपूर्ण भूमिका