Advertisment

श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की घरेलू श्रृंखला को लेकर शेड्यूल जारी, देखें तारीख

श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने टीम के आगामी शेड्यूल को लेकर घोषणा कर दी है। आइए नजर डाले...

author-image
Manoj Kumar
New Update
रोहित शर्मा (rohit sharma ) भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज Indian Cricket Team (Image source- Twitter)

Indian Cricket Team (Image source- Twitter)

20-20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से भारतीय टीम का शेड्यूल बहुत ही व्यस्त है। आपको बता दें कि अगले साल वनडे वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेला जाना है। जिसके लिए लगातार टीमें एक के बाद एक करके दौरे पर जा रही है। आपको बता दें कि भारत ने वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड का दौरा किया था। इस दौरे में भारत को टी-20 सीरीज में जीत मिली थी तो वहीं, वनडे फॉर्मेट में हार का सामना करना पड़ा था।

Advertisment

न्यूजीलैंड दौरे के बाद टीम इंडिया बांग्लादेश के दौरे में 3 मैचों की वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलने में व्यस्त है। 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारत को लगातार 2 मैच में हार मिली है, और भारत की यह लगातार दूसरी सीरीज हार है। गौरतलब है कि भारत 20-20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम के फॉर्म में गिरावट आई है।

श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मास्टरकार्ड घरेलू श्रृंखला के कार्यक्रम की हुई घोषणा

इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने टीम के आगामी शेड्यूल को लेकर घोषणा कर दी है। आइए नजर डाले की भारत का किन देशों के साथ होगा अगला मुकाबला। बता दें कि, भारत का 2022-23 अंतरराष्ट्रीय घरेलू सत्र जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय और तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के साथ शुरू होगा। श्रीलंका के बाद भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा। न्यूजीलैंड भारत के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी-20 मैच खेलेगी।

Advertisment

फिर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए मास्टरकार्ड ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा 9 फरवरी से नागपुर में शुरू होगा। इसके बाद टीम इंडिया अगले तीन टेस्ट मैच दिल्ली, धर्मशाला और अहमदाबाद में खेलेगी। यह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी संस्करण भी होगा जिसमें 4 मैचों की टेस्ट सीरीज होगी।

आइए डालें सभी टीमों के शेड्यूल पर एक नजर

श्रीलंका का भारत दौरा, 2022-23

क्रमांक दिन तारीख मैच स्थान
1 मंगलवार 3 जनवरी पहला T20I मुंबई
2 गुरुवार 5 जनवरी दूसरा T20I पुणे
3 शनिवार 7 जनवरी तीसरा  T20I राजकोट
4 मंगलवार 10 जनवरी पहला वनडे गुवाहाटी
5 गुरुवार 12 जनवरी दूसरा वनडे कोलकाता
6 शनिवार 15 जनवरी तीसरा वनडे तिरुवनंतपुरम

 

न्यूजीलैंड का भारत दौरा, 2022-23

क्रमांक दिन  तारीख मैच स्थान 
1 बुधवार 18 जनवरी पहला वनडे हैदराबाद
2 शनिवार 21 जनवरी दूसरा वनडे रायपुर
3 मंगलवार 24 जनवरी तीसरा वनडे इंदौर
4 शुक्रवार 27 जनवरी पहला T20I रांची
5 रविवार 29 जनवरी दूसरा T20I लखनऊ
6 बुधवार 1 फरवरी तीसरा T20I अहमदाबाद

 

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा, 2022-23 - टेस्ट सीरीज

क्रमांक तारीख मैच  स्थान 
1 9 से 13 फरवरी तक पहला टेस्ट नागपूर
2 17 से 21 फरवरी तक दूसरा टेस्ट दिल्ली
3 1 से 5 मार्च तक तीसरा टेस्ट धर्मशाला
4 9 से 13 मार्च तक चौथा टेस्ट अहमदाबाद

 

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा, 2022-23 - वनडे सीरीज

क्रमांक दिन तारीख मैच स्थान
1 शुक्रवार 17 मार्च पहला वनडे मुंबई
2 रविवार 19 मार्च दूसरा वनडे विशाखापट्टनम
3 बुधवार 22 मार्च तीसरा वनडे चेन्नई
Test cricket Australia Cricket News India General News Sri Lanka New Zealand India vs New Zealand 2023 India vs Australia 2023 IND vs AUS India vs Srilanka Bangladesh vs India 2022 BAN vs IND