अबू धाबी टी-10 (Abu Dhabi T10 League) लीग का 7वां सीजन इस साल 28 नवंबर से शुरू हो चुका है और यह टूर्नामेंट 9 दिसंबर तक खेला जाएगा। टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें भाग ले रही है। ऐसे में आइए देखें अबू धाबी टी-10 लीग 2023 का पूरा शेड्यूल, सभी टीमें और उनके खिलाड़ी। साथ ही भारत और बाकी देशों में कब और कहां देख सकते हैं Abu Dhabi T10 League का Live Telecast and Streaming.
अबू धाबी टी10 लीग को टीवी पर कहां देखें?- Where to watch Abu Dhabi T10 League on TV?
अबू धाबी टी10 लीग के सभी मैचों का भारत में स्पोर्ट्स18 नेटवर्क पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।
Where to watch Abu Dhabi T10 League online?: अबू धाबी टी10 लीग को ऑनलाइन कहां देखें?
अबू धाबी टी10 लीग की लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
Abu Dhabi T10 League 2023 तारीख और समय
टूर्नामेंट के मैच शाम 5:30 बजे से शुरू होंगे, मैच रात 10:00 बजे तक निर्धारित किए जाएंगे. यह भारतीय समयानुसार है।
Abu Dhabi T10 League 2023 all teams and Squad: अबू धाबी टी10 लीग की पूरी टीम और स्क्वाड
टीम अबू धाबी
फिल सॉल्ट (आइकन खिलाड़ी), काइल मेयर्स, टाइमल मिल्स, ड्वेन प्रिटोरियस, एलेक्स हेल्स, रुम्मन रईस, ल्यूस डु प्लॉय, मोहम्मद नवाज, कीमो पॉल, कॉलिन इंग्राम, आसिफ खान, अलीशान शराफू, एथन डिसूजा, अल्लाह मोहम्मद, दिलशान मदुशंका, नूर अहमद।
चेन्नई ब्रेव्स
जेसन रॉय (आइकन खिलाड़ी), चरिथ असलंका, भानुका राजपक्षे, ओबेड मैककॉय, सिकंदर रज़ा, सैम कुक, इमरान ताहिर, जॉर्ज मुन्से, कोबे हर्फ़्ट, रिचर्ड नगारावा, जुनैद सिद्दीकी, अयान अफ़ज़ल खान, वृत्या अरविंद, काई स्मिथ, स्टीफ़न एस्किनाज़ी, हसन अली।
बांग्ला टाइगर्स
शाकिब अल हसन (आइकन खिलाड़ी), कार्लोस ब्रैथवेट, डेनियल सैम्स, कुसल मेंडिस, डोमिनिक ड्रेक्स, रीस टॉपले, सैम अयूब, इफ्तिखार अहमद, मथीशा पथिराना, मतिउल्लाह खान, रोहन मुस्तफा, हैदर अली, अब्दुल गफ्फार, अमर्त्य कौल, रस्सी वैन डेर डुसेन, तस्कीन अहमद, रॉबिन उथप्पा, आजम खान।
न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स
कीरोन पोलार्ड (आइकन खिलाड़ी), सुनील नारायण, मोहम्मद आमिर, रहमानुल्लाह गुरबाज़, अकील होसेन, ओडियन स्मिथ, मोहम्मद हारिस, लाहिरू कुमारा, चमिका करुणारत्ने, कुसल परेरा, मुहम्मद वसीम, मुहम्मद जवादुल्लाह, सीपी रिज़वान, लसिथ क्रोसपुले, विल जैक, अली खान,शोएब मलिक।
डेक्कन ग्लेडियेटर्स
निकोलस पूरन (आइकन खिलाड़ी), ट्रेंट बोल्ट, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, टॉम कोहलर-कैडमोर, फैबियन एलन, जो क्लार्क, जोश लिटिल, जहीर खान, वकार सलामखिल, जहूर खान, मोहम्मद जाहिद, नव पबरेजा, ख्वाजा नफे, डेविड विजे , नुवान तुषारा, इमाद वसीम।
दिल्ली बुल्स
क्विंटन डी कॉक (आइकन खिलाड़ी), रोवमैन पॉवेल, ड्वेन ब्रावो, नवीन उल हक, राइली रुसो, फजलहक फारूकी, जेम्स विंस, उस्मान खान, रिचर्ड ग्लीसन, डुनिथ वेल्लालागे, मुहम्मद रोहिद खान, वसीम अकरम, अली आबिद, सुफियान मुकीम, जॉनसन चार्ल्स, उसामा मीर, अब्बास अफरीदी, अंबाती रायडू।
नॉर्दर्न वॉरियर्स
वानिंदु हसरंगा (आइकन खिलाड़ी), जेम्स नीशम, हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, कॉलिन मुनरो, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद हसनैन, तबरेज़ शम्सी, केन्नार लुईस, एडम होज़, ज़ियाउर रहमान, राहुल चोपड़ा, रमीज़ शहजाद, कौनैन अब्बास, शमर जोसेफ, अंकुर सांगवान, अभिमन्यु मिथुन, एंजेलो मैथ्यूज।
मॉरिसविले सैंप आर्मी स्क्वाड
फाफ डु प्लेसिस (आइकन खिलाड़ी), जेसन होल्डर, डेवाल्ड ब्रेविस, मोइन अली, महीश तीक्षणा, जॉर्ज गार्टन, बास डी लीडे, एंड्रीज़ गौस, नजीबुल्लाह जादरान, सलमान इरशाद, बासिल हमीद, अंश टंडन, मुहम्मद इरफान, तदिवानाशे मारुमनी, पीटर हत्ज़ोग्लू , मोनांक पटेल, ओबस पिएनार, करीम जनत।
Abu Dhabi T10 League 2023 Schedule: अबू धाबी टी10 लीग शेड्यूल
1. 28 नवंबर, पहला मैच, शाम 7:45 बजे (IST)
न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स बनाम डेक्कन ग्लेडियेटर्स,
2. 28 नवंबर, दूसरा मैच, रात 10 बजे (IST)
नॉर्दर्न वॉरियर्स बनाम मॉरिसविले सैम्प आर्मी
3. 9 नवंबर, तीसरा मैच, शाम 5:30 बजे (IST)
दिल्ली बुल्स बनाम डेक्कन ग्लेडियेटर्स
4. 29 नवंबर, चौथा मैच, शाम 7:45 बजे (IST)
टीम अबू धाबी बनाम चेन्नई ब्रेव्स
5. 29 नवंबर, 5वां मैच, रात 10:00 बजे (IST)
बांग्ला टाइगर्स बनाम न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स
6. 30 नवंबर, छठा मैच, शाम 5:30 बजे (IST)
टीम अबू धाबी बनाम नॉर्दर्न वॉरियर्स
7. 30 नवंबर, 7वां मैच, शाम 7:45 बजे (IST)
मॉरिसविले सैम्प आर्मी बनाम चेन्नई ब्रेव्स
8. 30 नवंबर, 8वां मैच, रात 10:00 बजे (IST)
डेक्कन ग्लेडियेटर्स बनाम बांग्ला टाइगर्स
9. 1 दिसंबर, 9वां मैच, शाम 5:30 बजे (IST)
नॉर्दर्न वॉरियर्स बनाम न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स
10. 1 दिसंबर, 10वां मैच, शाम 7:45 बजे (IST)
मॉरिसविले सैम्प आर्मी बनाम टीम अबू धाबी
11. 1 दिसंबर, 11वां मैच, रात 10:00 बजे (IST)
दिल्ली बुल्स बनाम चेन्नई ब्रेव्स
12. 2 दिसंबर, 12वां मैच, शाम 5:30 बजे (IST)
डेक्कन ग्लेडियेटर्स बनाम टीम अबू धाबी
13. 2 दिसंबर, 13वां मैच, शाम 7:45 बजे (IST)
दिल्ली बुल्स बनाम बांग्ला टाइगर्स
14. 2 दिसंबर, 14वां मैच, रात 10:00 बजे (IST)
चेन्नई ब्रेव्स बनाम नॉर्दर्न वॉरियर्स
15. 3 दिसंबर, 15वां मैच, शाम 5:30 बजे (IST)
मॉरिसविले सैम्प आर्मी बनाम दिल्ली बुल्स
16. 3 दिसंबर, 16वां मैच, शाम 7:45 बजे (IST)
नॉर्दर्न वॉरियर्स बनाम बांग्ला टाइगर्स
17. 3 दिसंबर, 17वां मैच, रात 10:00 बजे (IST)
डेक्कन ग्लेडियेटर्स बनाम चेन्नई ब्रेव्स
18. 4 दिसंबर, 18वां मैच, शाम 7:45 बजे (IST)
न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स बनाम दिल्ली बुल्स
19. 4 दिसंबर, 19वां मैच, रात 10:00 बजे (IST)
बांग्ला टाइगर्स बनाम टीम अबू धाबी
20. 5 दिसंबर, 20वां मैच, शाम 5:30 बजे (IST)
बांग्ला टाइगर्स बनाम मॉरिसविले सैंप आर्मी
21. 5 दिसंबर, 21वां मैच, शाम 7:45 बजे (IST)
डेक्कन ग्लेडियेटर्स बनाम नॉर्दर्न वॉरियर्स
22. 5 दिसंबर, 22वां मैच, रात 10:00 बजे (IST)
न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स बनाम टीम अबू धाबी
23. 6 दिसंबर, 23वां मैच, शाम 5:30 बजे (IST)
चेन्नई ब्रेव्स बनाम न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स
24. 6 दिसंबर, 24वां मैच, शाम 7:45 बजे (IST)
मॉरिसविले सैम्प आर्मी बनाम डेक्कन ग्लेडियेटर्स
25. 6 दिसंबर, 25वां मैच, रात 10:00 बजे (IST)
दिल्ली बुल्स बनाम नॉर्दर्न वॉरियर्स
26. 7 दिसंबर, 26वां मैच, शाम 5:30 बजे (IST)
चेन्नई ब्रेव्स बनाम बांग्ला टाइगर्स
27. 7 दिसंबर, 27वां मैच, शाम 7:45 बजे (IST)
टीम अबू धाबी बनाम दिल्ली बुल्स
28. 7 दिसंबर, 28वां मैच, रात 10:00 बजे (IST)
न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स बनाम मॉरिसविले सैम्प आर्मी
29. 8 दिसंबर, 29वां मैच, शाम 5:30 बजे (IST)
क्वालीफायर 1: नंबर 1 बनाम नंबर 2
30. 8 दिसंबर, 30वां मैच, शाम 7:45 बजे (IST)
एलिमिनेटर: नंबर 3 बनाम नंबर 4
31. 8 दिसंबर, 31वां मैच, रात 10:00 बजे (IST)
क्वालीफायर 2: एलिमिनेटर विजेता बनाम क्वालीफायर 1 हारने वाला
32. 9 दिसंबर, 32वां मैच, रात 09:00 बजे (IST)
फाइनल