इस साल 5 अक्टूबर से भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप में खिताब जीतने के अलावा टीम इंडिया का लक्ष्य अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप पर रहेगा। हाल ही में आई एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आगामी टी-20 वर्ल्ड कप अगले साल 4 से 30 जून तक वेस्टइंडीज और अमेरिका में 10 स्थानों पर खेला जाना है।
हालांकि आस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम को मुंह की खानी पड़ी थी। उस टूर्नामेंट में मिली करारी हार से सबक लेते हुए इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने अगले टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियां अभी से शुरु कर दी है। इस बीच इंडियन बोर्ड ने आगामी टी-20 वर्ल्ड कप से पहले खेले जाने वाले टी-20 मुकाबलों का शेड्यूल जारी कर दिया है।
अगले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले खेले जाने वाले टी-20 मुकाबलों का शेड्यूल
अगले साल खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को मध्यनजर रखते हुए इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने हार्दिक पांड्या की अगुवाई में भारतीय टीम के अगले साल तक के टी-20 मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है। जारी किए गए इस शेड्यूल में घर पर खेले जाने वाली दो द्विपक्षीय मैचों की सीरीज के साथ-साथ तीन विदेशी श्रृंखलाएं भी शामिल हैं। इसके अलावा टी-20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले भारतीय खिलाड़ी आईपीएल 2024 भी खेलते नजर आएंगे। इंडियन टीम टी-20 वर्ल्ड कप के नौवें संस्करण से पहले आईपीएल के अलावा कुल 19 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी।
फैंस ने सोशल मीडिया पर वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के इस शेड्यूल पर बोर्ड को ट्रोल किया है। फैंस का लगता है कि इंडियन खिलाड़ी हर बार की तरह भी इस बार भी टीम इंडिया अहम टूर्नामेंट से पहले आईपीएल में खेलते नजर आएंगे। गौरतलब है कि हाल ही में इंग्लैंड के द ओवल में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले भी टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ी आईपीएल में खेलते नजर आए थे। जिसके चलते भारत को लगातार दूसरी बार WTC फाइनल में करारी हार का सामना करना पड़ा था।
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगा भारत
मौजूदा तीन मैचों की वनडे सीरीज के समापन के बाद, भारत वेस्ट इंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगा। इसके बाद, भारतीय टीम तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए आयरलैंड की यात्रा करेंगी। और फिर भारत में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेंगी। इसके अलावा भारत दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ तीन-तीन मैचों की दो टी-20 सीरीज खेलेगा।
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले भारत के टी-20 मैचों का शेड्यूल:
भारत का वेस्टइंडीज दौरा - 5 टी-20आई
भारत का आयरलैंड दौरा - 3 टी-20आई
ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा - 3 टी-20आई
भारत का दक्षिण अफ़्रीका दौरा - 3 टी-20आई
अफगानिस्तान का भारत दौरा - 3 टी-20आई
इंडियन प्रीमियर लीग 2024
यहां देखिए फैंस के रिएक्शन
Wc me phir choke hi karna
— nauman 09 (@09alisaab) July 29, 2023
Again IPL disturbs India's plan like 2021.😖
— DK (@CricCrazyDK) July 29, 2023
Road to thik h😂 par final destination pe jo lath kha ke ayega...uska kya???
— MSD!!that's » it..♡ (@MrinmoyK07MsD) July 29, 2023
— memes_hallabol (@memes_hallabol) July 29, 2023
Even though they aren't wining World Cup.
— Chetan Chaudhary (@chetank05691791) July 29, 2023
IPL 2024 Lmao 😂
— Cric Top Class (@crictopclass) July 29, 2023
That will be a practice for Aus, Eng and NZ. Not Ind. Probably even WI coz T20WC will be at WI next year.
Commentators during WC
— AB_Hi (@abhi_inthearc) July 29, 2023
fatigue is taking over Indian players, they are looking timid 😐
not sure about this year wc but i feel t20 wc would be ours getting 2007 team vibes as new team
— Sanvi (@SanviSharma4518) July 29, 2023
but t20 would not make indian fans happy, odi wc is the real wc and that too happening in india
Worldcup is from 4th june. Indian players will be playing IPL. End of road 😉
— Meer Junaid (@Junni____) July 29, 2023