Advertisment

SCO vs STR Knockout Dream11 Prediction Hindi, BBL, Playing 11, Pitch Report; Make these players captain & vice-captain

CO vs STR Knockout Dream 11 Prediction Hindi, BBL: Check out Dream 11 team of Qualifier match between Perth Scorchers vs Adelaide Strikers in Big Bash League and who should be chosen as captain-vice-captain, see here with playing 11.

author-image
Joseph T J
New Update
Adelaide Strikers

CO vs STR Knockout Dream 11 Prediction Hindi, BBL: Check out Dream 11 team of Qualifier match between Perth Scorchers vs Adelaide Strikers in Big Bash League and who should be chosen as captain-vice-captain, see here with playing 11.

SCO vs STR Knockout Match Prediction: बिग बैश लीग 2023-24 का नॉकआउट मुकाबला पर्थ स्कॉर्चर्स (Perth Scorchers) और एडिलेड स्ट्राइकर्स (Adelaide Strikers) के बीच 20 जनवरी को खेला जाएगा। पर्थ स्कॉर्चर्स ने 10 मैच में 6 जीत और 13 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर जगह बनाई थी।

Advertisment

वहीं एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 10 मैच में 5 जीत और 11 अंकों के साथ चौथे स्थान पर जगह बनाई थी। पर्थ स्कॉर्चर्स को पिछले मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ 3 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। वहीं एडिलेड स्ट्राइकर्स ने पिछले मुकाबले में सिडनी थंडर को 9 विकेट से हराया था।

SCO vs STR Match Details: मैच जानकारी

  • Match  -  Perth Scorchers (SCO) vs Adelaide Strikers (STR), Knockout
  • Venue  -  Optus Stadium
  • Date and Time  -  20 January, Saturday, 1:45 PM IST
  • Live Broadcast and Streaming Details  -  Star Sports Network, Disney+Hotstar
Advertisment

SCO vs STR Pitch Report पिच रिपोर्ट:

Optus Stadium की पिच पर अच्छा पेस और बाउंस मिलेगा। यहां कि पिच गेंदबाजों को ज्यादा सहयोग प्रदान करते हुए नजर आएगी। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 164 रन है।

SCO vs STR Head to Head Records: हेड टू हेड रिकॉर्ड

Advertisment
  • खेले गए कुल मैच    24
  • पर्थ स्कॉर्चर्स जीता    13
  • एडिलेड स्ट्राइकर्स जीता  11

SCO vs STR Probable Playing XI: संभावित प्लेइंग 11

पर्थ स्कॉर्चर्स (Perth Scorchers):

स्टीफन एस्किनजी, सैम व्हाइटमैन, आरोन हार्डी (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), लॉरी इवान्स, कूपर कोनोली, निक हॉबसन, एश्टन एगर, एंड्रयू टॉय, जेसन बेहरेनड्रॉर्फ, लेंस मॉरिस

एडिलेड स्ट्राइकर्स (Adelaide Strikers):

मैट शॉर्ट (कप्तान), डी आर्सी शॉर्ट, जेक वेदरलर्ड, एडम होस, थॉमस केली, जैमी ओवर्टन, हैरी निलसन (विकेटकीपर), हेनरी थॉरर्टन, डेविड पेन, कैमरून बॉयस, लॉयड पोप



SCO vs STR Dream 11 Fantasy Suggestions: बिग बैश लीग 2023-24 के क्वालीफायर-1 मैच के लिए

SCO vs STR Dream 11 Team 1: ड्रीम 11 हेड टू हेड

विकेटकीपर- जोश इंग्लिस, हैरी निलसन

बल्लेबाज- स्टीफन एस्किनजी, सैम व्हाइटमैन, आरोन हार्डी

ऑलराउंडर- थॉमस केली, जैमी ओवर्टन

गेंदबाज- डेविड पेन, कैमरून बॉयस, लॉयड पोप

कप्तान- आरोन हार्डी उपकप्तान- जोश इंग्लिस

SCO vs STR Dream 11 Team 2: ड्रीम 11 ग्रैंड लीग

विकेटकीपर- जोश इंग्लिस, हैरी निलसन

बल्लेबाज- डी आर्सी शॉर्ट, जेक वेदरलर्ड, मैट शॉर्ट, थॉमस केली, 

ऑलराउंडर- हेनरी थॉरर्टन, डेविड पेन

गेंदबाज- कैमरून बॉयस, लॉयड पोप, जेसन बेहरेनड्रॉर्फ, लेंस मॉरिस

कप्तान- मैट शॉर्ट उपकप्तान- जेसन बेहरेनड्रॉर्फ

Perth Scorchers Adelaide Strikers SCO vs STR