Advertisment

श्रेयस अय्यर को स्कॉट स्टायरिस ने बताया भविष्य का कप्तान, लेकिन उन्हें सुधारनी पड़ेगी एक गलती

स्टायरिस ने स्पोर्ट्स 18 से बातचीत में कहा कि, "मुझे श्रेयस अय्यर के बारे में वास्तव में जो पसंद है वह है उनका नेतृत्व करने का तरीका।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Shreyas Iyer

न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर स्कॉट स्टायरिस ने कहा है कि वह श्रेयस अय्यर की लीडरशिप क्षमता की तारीफ करते हैं और यह भी कहा कि वह भारतीय टीम में भविष्य में कप्तानी के दावेदार हैं। पूर्व क्रिकेटर ने अय्यर की शॉर्ट-बॉल की समस्याओं को लेकर भी बात की।

Advertisment

अय्यर इस साल के शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में शानदार तरीके से खेले थे लेकिन उसके बाद से उनके लिए रास्ते कठिन होते गए और परेशानियाँ बढ़ती गई। इंडियन टी-20 लीग में अय्यर अब दूसरी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं लेकिन सीजन में उनका बल्ला नहीं चला।

बहुत कम क्रिकेटर ऐसे हैं जो अय्यर की तरह स्पिनर गेंदबाजों को चौके-छक्के मारते हैं, अय्यर को स्पिनर के खिलाफ बल्लेबाजी करना बेहद पसंद है। लेकिन छोटी गेंदों के खिलाफ उनका लगातार आउट होना चिंता का कारण बन गया है। ऐसे में विपक्षी टीमें उन्हें तेज गेंदबाजों से निशाना बना रही हैं। अय्यर को अभी तक अपने इस परेशानी से निकलने का कोई रास्ता नहीं मिला है। उम्मीद है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ 22 जुलाई से शुरू हो रहे वनडे मैच में कुछ बदलाव नजर आ सके।

विपक्षी टीमें तेज गेंदबाजों का इस्तेमाल करके श्रेयस को टारगेट कर रही हैं 

Advertisment

स्टायरिस ने स्पोर्ट्स 18 से बातचीत में कहा कि, "मुझे श्रेयस अय्यर के बारे में वास्तव में जो पसंद है वह है उनका नेतृत्व  करने का तरीका। मुझे लगता है कि वह भविष्य में भारत के लिए भी कप्तान बनने के दावेदार हैं। इस कारण से मैं उन्हें टीम के अंदर देखना चाहता हूं और यह भी चाहता हूँ कि उन्हें टीम में शामिल किया जाए और ज्यादा से ज्यादा मौके दिए जाए।"

उन्होंने आगे कहा कि, "श्रेयस के बारे में यह बात छुपी नहीं है की उन्हें शॉर्ट बॉल खेलने में दिक्कत हो रही है। आपने देखा होगा कि बहुत सी टीमें इस कमजोरी का फायदा उठाने के लिए उन पर पर हमला करती हैं। तेज गेंदबाज बाउंसर के साथ शरीर पर हमला करते हैं। यह देखकर लगता है उन्हें कोई रास्ता नहीं मिला है।"

सुरेश रैना भी इसी चीज से थे परेशान 

Advertisment

उन्होंने कहा कि, "वह लगभग सुरेश रैना की तरह है, जहां टीमें अब जानती हैं कि उन पर कैसे हमला करना है। अब श्रेयस अय्यर को रास्ता खोजना है। अगर वह ऐसा कर लेते हैं तो मुझे लगता है कि वह उन पहले नामों में से एक होंगे जब भी आप भारतीय टीम के बारे में सोचेंगे। मुझे वास्तव में उसके सभी गुण पसंद हैं, लेकिन तब तक मुझे लगता है कि उन्हें बस अवसर देने चाहिए। अगर वह कोई रास्ता नहीं ढूंढ पाते हैं तब आप किसी और खिलाड़ी की तलाश कीजिए, लेकिन अय्यर बहुत टैलेंटेड खिलाड़ी हैं।"

India General News Shreyas Iyer India vs West Indies 2022