न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर स्कॉट स्टायरिस ने कहा है कि वह श्रेयस अय्यर की लीडरशिप क्षमता की तारीफ करते हैं और यह भी कहा कि वह भारतीय टीम में भविष्य में कप्तानी के दावेदार हैं। पूर्व क्रिकेटर ने अय्यर की शॉर्ट-बॉल की समस्याओं को लेकर भी बात की।
अय्यर इस साल के शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में शानदार तरीके से खेले थे लेकिन उसके बाद से उनके लिए रास्ते कठिन होते गए और परेशानियाँ बढ़ती गई। इंडियन टी-20 लीग में अय्यर अब दूसरी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं लेकिन सीजन में उनका बल्ला नहीं चला।
बहुत कम क्रिकेटर ऐसे हैं जो अय्यर की तरह स्पिनर गेंदबाजों को चौके-छक्के मारते हैं, अय्यर को स्पिनर के खिलाफ बल्लेबाजी करना बेहद पसंद है। लेकिन छोटी गेंदों के खिलाफ उनका लगातार आउट होना चिंता का कारण बन गया है। ऐसे में विपक्षी टीमें उन्हें तेज गेंदबाजों से निशाना बना रही हैं। अय्यर को अभी तक अपने इस परेशानी से निकलने का कोई रास्ता नहीं मिला है। उम्मीद है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ 22 जुलाई से शुरू हो रहे वनडे मैच में कुछ बदलाव नजर आ सके।
विपक्षी टीमें तेज गेंदबाजों का इस्तेमाल करके श्रेयस को टारगेट कर रही हैं
स्टायरिस ने स्पोर्ट्स 18 से बातचीत में कहा कि, "मुझे श्रेयस अय्यर के बारे में वास्तव में जो पसंद है वह है उनका नेतृत्व करने का तरीका। मुझे लगता है कि वह भविष्य में भारत के लिए भी कप्तान बनने के दावेदार हैं। इस कारण से मैं उन्हें टीम के अंदर देखना चाहता हूं और यह भी चाहता हूँ कि उन्हें टीम में शामिल किया जाए और ज्यादा से ज्यादा मौके दिए जाए।"
उन्होंने आगे कहा कि, "श्रेयस के बारे में यह बात छुपी नहीं है की उन्हें शॉर्ट बॉल खेलने में दिक्कत हो रही है। आपने देखा होगा कि बहुत सी टीमें इस कमजोरी का फायदा उठाने के लिए उन पर पर हमला करती हैं। तेज गेंदबाज बाउंसर के साथ शरीर पर हमला करते हैं। यह देखकर लगता है उन्हें कोई रास्ता नहीं मिला है।"
सुरेश रैना भी इसी चीज से थे परेशान
उन्होंने कहा कि, "वह लगभग सुरेश रैना की तरह है, जहां टीमें अब जानती हैं कि उन पर कैसे हमला करना है। अब श्रेयस अय्यर को रास्ता खोजना है। अगर वह ऐसा कर लेते हैं तो मुझे लगता है कि वह उन पहले नामों में से एक होंगे जब भी आप भारतीय टीम के बारे में सोचेंगे। मुझे वास्तव में उसके सभी गुण पसंद हैं, लेकिन तब तक मुझे लगता है कि उन्हें बस अवसर देने चाहिए। अगर वह कोई रास्ता नहीं ढूंढ पाते हैं तब आप किसी और खिलाड़ी की तलाश कीजिए, लेकिन अय्यर बहुत टैलेंटेड खिलाड़ी हैं।"