/sky247-hindi/media/post_banners/guDPsLoE4cYFlCEE9iZB.png)
शादी हर किसी के साथ-साथ खिलाड़ियों के जीवन में भी एक महत्वपूर्ण इवेंट होता है। ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर सीन एबॉट शादी को लेकर सुर्खियों में है। 29 जून को परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में सीन एबॉट ने अपनी प्रेमिका ब्रायर नील के साथ शादी रचा ली है। एबॉट के लिए यह एक खास दिन रहने वाला है। खुशी जाहीर करते हुए इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने एक वीडियो साझा किया है जिसमें शादी के इवेंट और समारोह की झलक देखने को मिल रही है।
इस तेज गेंदबाज ऑलराउंडर ने एक तस्वीर और एक वीडियो शेयर कर बताया की वह आज का दिन कभी नहीं भूलेंगे। वीडियो में यह नई जोड़ी अपने बच्चे के साथ पार्टी करते दिखी है। एबॉट ने वीडियो शेयर कर लिखा कि, "मैंने अपनी प्रेमिका और दोस्त ब्रायर नील से आखिरकार शादी कर ली है। आज का यह खास दिन मैंने अपने परिवार और दोस्तों के साथ बिताया।"
View this post on Instagram
सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने इस खिलाड़ी को दी बधाई
— Sean Abbott (@seanabbott77) June 30, 2022
एबॉट ने एक और फोटो शेयर की जिसमें वह शादी को आधिकारिक रूप देने के लिए सर्टिफिकेट साइन करते दिखें। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि, "वो दिन जो कभी भुलाया नहीं जा सकता।"
एबॉट की तरफ से पोस्ट आने के बाद उनकी इंडियन टी-20 लीग की टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने उनको शादी की बधाइयां दी। सनराइजर्स हैदराबाद ने पोस्ट में लिखा कि, "हमारे राइजर्स की जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण दिन, शादी की बधाई।"
एबॉट का करियर
एबॉट ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए साल 2014 में अक्टूबर में डेब्यू किया था। एबॉट ने 5 वनडे खेले जिसमें उन्होंने 3 विकेट लिए और बल्ले से 98 रन बनाए। उन्होंने 8 टी-20 मैचों में 5 विकेट लेकर 17 रन बनाए हैं।
एबॉट ने 2019 में 5 साल बाद पाकिस्तान के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैचों में वापसी की थी और आखरी बार इस साल अप्रैल में पाकिस्तान दौरे पर दिखे थे।
एबॉट 5 अप्रैल को लाहौर में होने वाले टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों में से एक थे। उन्होंने चार ओवरों में 28 रन देकर एक विकेट लिया था। ऑस्ट्रेलिया ने 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन विकेट और पांच गेंद शेष रहते हुए उस खेल को जीत लिया।
हालांकि पाकिस्तान दौरे पर वनडे मुकाबलों में वह उतने अच्छे प्रदर्शन करते नहीं दिखे। उन्होंने तीन मैचों में एक विकेट लिया था और 6.57 की इकॉनमी रेट से 125 रन दिए। वह इंडियन टी-20 लीग 2022 में सिर्फ एक मैच में दिखाई दिए थे जिसमें उन्होंने चार ओवर में 47 रन देकर एक विकेट लिया था।