दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज सीन ह्वाइटहेड ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए अद्भुत कारनामा किया है। उन्होंने प्रथम श्रेणी मैच के एक पारी में सभी 10 विकेट लिए हैं। उनके इस शानदार स्पेल की मदद से साउथ वेस्टर्न डिस्ट्रिक्ट ने ईस्टर्न स्टॉर्म को सिर्फ 65 रन पर समेट दिया। 24 वर्षीय खिलाड़ी ने मैच में 100 रन देकर 15 विकेट चटकाये।
बल्ले से भी किया प्रभावित
सीन ह्वाइटहेड ने न केवल गेंद से बल्कि बल्ले से प्रभावित किया। उन्होंने दो पारियों में 66 और 49 रन की पारी खेली।उनकी महत्वपूर्ण पारी ने साउथ वेस्टर्न डिस्ट्रिक्ट को खराब शुरुआत से उबरने में मदद की और ईस्टर्न स्टॉर्म के लिए 186 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ईस्टर्न स्टॉर्म के लिए एक बुरे सपने की तरह ह्वाइटहेड एक छोर से विकेट चटकाते गये और ईस्टर्न की पूरी टीम 65 रन पर आउट हो गयी।
सीन ह्वाइटहेड बांग्लादेश में 2016 अंडर-19 विश्व कप के दौरान सुर्खियों में आये। उन्होंने 6 मैचों में 26 की औसत से 6 विकेट लिए। अंडर-19 स्तर पर धीरे-धीरे उनके प्रदर्शन में निखार प्रथम श्रेणी मैचों में भी दिखाई देने लगा। उन्होंने अब तक 13 प्रथम श्रेणी मैचों में 25.64 की औसत से 39 विकेट लिए हैं। इसके अलावा सीन ह्वाइटहेड ने निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए 37 की औसत से 481 रन बनाये हैं।
डोमेस्टिक क्रिकेट इतिहास में दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
ईस्टर्न स्टॉर्म के खिलाफ ह्वाइटहेड के 10 विकेट लेने के साथ ही वह दक्षिण अफ्रीका के डोमेस्टिक क्रिकेट इतिहास के दूसरे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी बन गये। इससे पहले 1906 में ईस्टर्न प्रोविंस के लिए बर्ट वॉग्लर ने 26 रन देकर 10 विकेट लिए थे। वहीं मारियो ओलिवियर दिसंबर 2007 में ईगल्स के खिलाफ 10 विकेट लेने में सफल रहे थे।
दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट में लंबे समय तक व्हाइटहेड के इस स्पेल के बारे में बात की जाएगी। जिस देश में तेज गेंदबाजों का दबदबा है, वहां व्हाइटहेड की उपलब्धि हमेशा याद रखी जाएगी।