मेजर लीग क्रिकेट यानी MLC 2023 का 15वां मुकाबला मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क और सिएटल ऑर्कास के बीच खेला गया। टॉस जीतकर सिएटल के कप्तान दसून शानका ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 194 का स्कोर बनाया।
मुंबई के लिए निकोलस पूरन ने 34 गेंदों में तीन चौकों और सात छक्कों की मदद से 68 रन बनाए। कप्तान कायरन पोलार्ड की 18 गेंदों में 34 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें एक चौका और तीन छक्के शामिल थे। हालांकि बावजूद इसके हेनरिक क्लासेन की क्लासिक पारी के सामने मुंबई को हार का सामना करना पड़ा।
क्लासेन की धमाकेदार पारी के सामने बेबस नजर आए मुंबई के गेंदबाज
सिएटल ने टॉस जीतकर MI न्यूयॉर्क पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। हालांकि मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम को 15 रनों के स्कोर पर मोनंक पटेल के तौर पर पहला झटका लगा। ऐंड्रयू टाय ने मुंबई के बल्लेबाज पटेल को 19 रनों के स्कोर पर गेनन के हाथों कैच लपकाया। फिर बल्लेबजी करने आए निकोलस पूरन ने 34 गेंदों पर 68 रन बनाकर पारी संभाली।
इसके बाद पोलार्ड ने 34 रनों की कप्तानी पारी खेलकर टीम को 194 रनों के स्कोर पर पहुंचाने में अह भूमिका निभाई। सिएटल के लिए इमाद वसीम और हरमीत सिंह ने दो-दो विकेट चटकाए। कायरन पोलार्ड ने अपनी पारी के दौरान 110 मीटर लंबा छक्का लगाया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Kieron Pollard hit the biggest six in MLC.
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 26, 2023
110 meters by MI New York Captain.pic.twitter.com/OVY5wI7KM0
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिएटल की शुरुआत भी बेहद खास नहीं रही। टीम ने 25 रनों के स्कोर पर डिकॉक का विकेट गंवा दिया था। इनके बाद हेनरिक क्लासेन ने नाबाद 44 गेंदों पर 110 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर सिएटल की पारी को कुछ हद तक संभाला, इनका साथ दूसरे छोर पर खड़े सलामी बल्लेबाज नौमान अनवर ने 30 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेलकर बखूबी निभाया।
हेनरिक क्लासेन की धमाकेदार पारी में नौ चौके और सात छक्के शामिल थे। क्लासेन की शानदार पारी की बदौलत सिएटल 19.2 ओवर में 195 रन बनाकर जीत दर्ज की। MI न्यूयॉर्क के लिए ट्रेंट बोल्ट चार ओवरों में 31 रन देकर 4 विकेट लेकर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बने रहें।
यहां देखिए क्लासेन की तूफानी पारी पर फैंस के रिएक्शन
Mallu bsdwale ne 4 sixes likha bsdwale ne
— Vishal Yadav (@krvishal443) July 26, 2023
Klassen showing his Klasssssssssss
— Rahul❤️🔥 (@Rahulsoul143) July 26, 2023
Srh literally bought him for 5cr man it's a fckn steal , build the team around him and team can do wonders.
— kranthi(3) (@Aladdinjaeger3) July 26, 2023
But sadly both of their stats won't be counted in T20 records
— Sandesh Aryal (@sandesharyal_1) July 26, 2023
Next big thing from South Africa 🔥
— ANKIT JAISWAL (@jaiswal_ankit87) July 26, 2023
owned Mumbai 🤣
— 🎃 (@Loyalkohlifan_) July 26, 2023
Even Klaseen scored overseas century 😭😭
— Maxi (@WessonHive) July 26, 2023
Dont post against mi owned team 😡 pic.twitter.com/JTsocUsk4Y
— True facts (@Saisnow11) July 26, 2023
That was wild -110 of 44 from 13 of 12. To add to it 26 of Rashid's over, all but a testament to his genius
— Hans Freak (@hans_freak) July 26, 2023