हेनरिक क्लासेन ने निकोलस पूरन से कर ली दुश्मनी, जानें क्यों खून के आंसू रोया कैरेबियन प्लेयर?

मेजर लीग क्रिकेट यानी एमएलसी 2023 का 15वां मुकाबला मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क और सिएटल ऑर्कास के बीच खेला गया। टॉस जीतकर सिएटल के कप्तान दसून शानका ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Heinrich Klassen

Heinrich Klassen

मेजर लीग क्रिकेट यानी MLC 2023 का 15वां मुकाबला मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क और सिएटल ऑर्कास के बीच खेला गया। टॉस जीतकर सिएटल के कप्तान दसून शानका ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 194 का स्कोर बनाया।

Advertisment

मुंबई के लिए निकोलस पूरन ने 34 गेंदों में तीन चौकों और सात छक्कों की मदद से 68 रन बनाए। कप्तान कायरन पोलार्ड की 18 गेंदों में 34 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें एक चौका और तीन छक्के शामिल थे। हालांकि बावजूद इसके हेनरिक क्लासेन की क्लासिक पारी के सामने मुंबई को हार का सामना करना पड़ा।

क्लासेन की धमाकेदार पारी के सामने बेबस नजर आए मुंबई के गेंदबाज

सिएटल ने टॉस जीतकर MI न्यूयॉर्क पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। हालांकि मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम को 15 रनों के स्कोर पर मोनंक पटेल के तौर पर पहला झटका लगा। ऐंड्रयू टाय ने मुंबई के बल्लेबाज पटेल को 19 रनों के स्कोर पर गेनन के हाथों कैच लपकाया। फिर बल्लेबजी करने आए निकोलस पूरन ने 34 गेंदों पर 68 रन बनाकर पारी संभाली।

इसके बाद पोलार्ड ने 34 रनों की कप्तानी पारी खेलकर टीम को 194 रनों के स्कोर पर पहुंचाने में अह भूमिका निभाई। सिएटल के लिए इमाद वसीम और हरमीत सिंह ने दो-दो विकेट चटकाए। कायरन पोलार्ड ने अपनी पारी के दौरान 110 मीटर लंबा छक्का लगाया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Advertisment

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिएटल की शुरुआत भी बेहद खास नहीं रही। टीम ने 25 रनों के स्कोर पर डिकॉक का विकेट गंवा दिया था। इनके बाद हेनरिक क्लासेन ने नाबाद 44 गेंदों पर 110 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर सिएटल की पारी को कुछ हद तक संभाला, इनका साथ दूसरे छोर पर खड़े सलामी बल्लेबाज नौमान अनवर ने 30 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेलकर बखूबी निभाया।

हेनरिक क्लासेन की धमाकेदार पारी में नौ चौके और सात छक्के शामिल थे। क्लासेन की शानदार पारी की बदौलत सिएटल 19.2 ओवर में 195 रन बनाकर जीत दर्ज की। MI न्यूयॉर्क के लिए ट्रेंट बोल्ट चार ओवरों में 31 रन देकर 4 विकेट लेकर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बने रहें।

यहां देखिए क्लासेन की तूफानी पारी पर फैंस के रिएक्शन

Cricket News T20-2023 MLC South Africa Major League Cricket 2023