/sky247-hindi/media/post_banners/MWqgOsNn2Okw7QnrWvdU.webp)
Virat-Kohli-and-Ricky-Ponting
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में अब तक कई रोमांचक मैच हुए हैं, जिसके चलते लीग को लेकर फैन्स का उत्साह और बढ़ गया है। ऐसे रोमांचक मुकाबलों में कुछ टीमें जीतने में कामयाब रहीं, लेकिन बैंगलोर और दिल्ली ऐसे मुकाबलों में थोड़ी अनलकी रही है।
बैंगलोर को लखनऊ के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं दिल्ली को मुंबई के खिलाफ शिकस्त मिली थी। अब दोनों टीमें आमने-सामने होने वाली हैं। बैंगलोर और दिल्ली के बीच मुकाबला 15 अप्रैल को बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी में खेल जाना है।
जब विराट कोहली से मिलकर शर्मा गया पोंटिंग का बेटा
15 अप्रैल को होने वाले मुकाबले के लिए दोनों टीमें जमकर प्रेक्टिस में लगी है। मुकाबले से पहले दिल्ली कैपिटल के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने बैंगलोर के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान पोंटिंग के साथ उनका बेटा फ्लेचर पोंटिंग भी वहीं मौजूद था।
दिल्ली कैपिटल ने इस मुलाकात से जुड़ा एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता हैं कि जब रिकी बेटे को कोहली से मिलने के लिए कहते हैं तो बेटा फ्लेचर शर्माता हुआ नजर आ रहा है। हालांकि, बाद में उसने विराट से थोड़ी बात भी की। मुलाकात में विराट कोहली और रिकी पोंटिंग को काफी देर एक दूसरे से बात करते हुए और मुस्कुराते हुए देखा गया।
आईपीएल का यह सीजन अब तक बैंगलोर और दिल्ली दोनों के लिए अच्छा नहीं रहा। बैंगलोर को अब तक खेले गए अपने तीन में से दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। बैंगलोर केवल मुंबई के खिलाफ ही जीतने में सफल हुई है।
वहीं दिल्ली के लिए यह सीजन अब तक निराशाजनक रहा है। दिल्ली ने अब तक खेले गए चारों मुकाबलों में निराशाजनक प्रदर्शन किया है। मुंबई के खिलाफ हार करीबी थी। उसके अलावा सभी मैचों में दिल्ली की लगभग एकतरफा हार हुई।
यहां देखिए वायरल वीडियो
Jab Ricky Met Kohli 🥺
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 13, 2023
Extended Cameo: Ricky Jr 👶🏻#YehHaiNayiDilli#IPL2023#ViratKohli#KingKohli#RCBvDC | @imVkohli | @RickyPontingpic.twitter.com/0LegGmLtga