Advertisment

टेस्ट क्रिकेट में 199 रन पर आउट होने वाले 12 खिलाड़ियों की लिस्ट देखें- भारत के 2 खिलाड़ी लिस्ट में

टेस्ट क्रिकेट में 199 रन पर आउट होने वाले या शतक से एक रन कम या दोहरे शतक से एक रन पीछे आउट होना किसी के लिए भी निराशाजनक होता है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
_KL-Rahul टेस्ट क्रिकेट में 199 रन पर आउट

_KL-Rahul

टेस्ट क्रिकेट में 199 रन पर आउट होने वाले खिलाड़ी: टेस्ट क्रिकेट में शतक से एक रन कम या दोहरे शतक से एक रन पीछे आउट होना किसी के लिए भी निराशाजनक होता है। ऐसे में हम इस आर्टिकल में बताएंगे उन खिलाड़ियों के बारे में जो टेस्ट क्रिकेट में 199 रन बनाकर आउट हो गए-

हैपी बर्थडे मुदस्सर नजर: टेस्ट क्रिकेट में जमाया था सबसे धीमा शतक, आज भी  रेकॉर्ड - happy birthday mudassar nazar who made slowest test century ever  - Navbharat Times

पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मुद्दसर नजर ने 1984 में फैसलाबाद में भारत के खिलाफ 199 रन बनाए थे।

जब मोहम्मद अजहरुद्दीन ने लगाई थी 'हैट्रिक' और प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने  किया था खास फोन कॉल | When Azharuddin got a phone call from PM Rajiv Gandhi  after creating World Record

मोहम्मद अज़हरुद्दीन टेस्ट क्रिकेट में 199 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़ बने। उन्होंने यह उपलब्धि 1986 में हासिल की थी जब उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मैच से अपने करियर की शुरुआत की थी। 

Almost fifty: The Matthew Elliott we never knew | cricket.com.au

मैथ्यू इलियट टेस्ट क्रिकेट में 199 रन बनाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों में से एक थे। मैथ्यू ने 1997 में इंग्लैंड के खिलाफ 199 रन बनाए थे। 

New Zealand vs Sri Lanka Angelo Mathews surpasses Sanath Jayasuriya in  scoring most runs in Test cricket - मैथ्यूज ने जयसूर्या का सबसे बड़ा  रिकॉर्ड किया ध्वस्त, जयवर्धने और संगकारा हैं ...

1997 में कोलंबो में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच की दूसरी पारी में सनथ जयसूर्या 199 रन पर आउट हो गए।

यह भी पढ़ें: - टेस्ट और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के छक्के लगाने वाले क्रिकेटरों की अपडेटेड लिस्ट देखिए

Eden Gardens' is the 'Lord's' of sub-continent: Steve Waugh | 'ईडन गार्डंस'  उपमहाद्वीप का 'लार्डस' है: स्टीव वॉ | Hindi News, खेल-खिलाड़ी

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ ने 1999 में ब्रिजटाउन में वेस्टइंडीज के खिलाफ 199 रन बनाए थे।

Happy Birthday Younis Khan: पाकिस्तान के एकमात्र टी20 वर्ल्ड कप विजेता  कप्तान हैं यूनुस खान - Happy Birthday Younis Khan: Younis Khan is Pakistan  only T20 World Cup winning captain

पाकिस्तान के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक यूनुस खान ने 2006 में लाहौर में भारत के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी। 

Advertisment

इयान बेल ने लिया संन्यास, 2012 भारत दौरे पर जीती थी टेस्ट सीरीज - Cricket  AajTak

इयान बेल इंग्लैंड के एकमात्र बल्लेबाज हैं जो 2008 में लॉर्ड्स बैक में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 199 रन पर आउट हुए थे। बेल इंग्लैंड के लिए सभी प्रारूपों में सबसे लगातार बल्लेबाज रहे हैं।

Steve Smith, Australia Steve Smith, Australia

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ के नाम टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ 85 मैचों में 8000 रन बनाने का अनोखा रिकॉर्ड है। वे 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 199 रन पर आउट हुए थे। '

_KL-Rahul _KL-Rahul

के.एल. इस लिस्ट में राहुल को भी जगह मिली है। उन्होंने यह स्कोर 2016 में चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ दर्ज किया था। गौरतलब है कि यह के.एल. राहुल का सर्वोच्च टेस्ट स्कोर है। 

Dean Elgar: 'In 2012, we had big, imposing guys; now you can't say boo to a  goose' | ESPNcricinfo टेस्ट क्रिकेट में 199 रन पर आउट

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व टेस्ट कप्तान डीन एल्गर ने 2017 में पचेफस्ट्रूम में बांग्लादेश के खिलाफ 199 रन बनाए थे।

Faf du Plessis टेस्ट क्रिकेट में 199 रन पर आउट

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस भी इस सूची में हैं क्योंकि उन्होंने 2020 में सेंचुरियन में श्रीलंका के खिलाफ यह रिकॉर्ड हासिल किया था।

Angelo Mathews (Source: Twitter) टेस्ट क्रिकेट में 199 रन पर आउट Angelo Mathews (Source: Twitter)

एंजेलो मैथ्यूज पिछले साल 2022 में चट्टोग्राम में बांग्लादेश के खिलाफ 199 रन पर आउट हुए थे.

Test cricket Australia Cricket News India General News KL Rahul England South Africa