टेस्ट क्रिकेट में 199 रन पर आउट होने वाले खिलाड़ी: टेस्ट क्रिकेट में शतक से एक रन कम या दोहरे शतक से एक रन पीछे आउट होना किसी के लिए भी निराशाजनक होता है। ऐसे में हम इस आर्टिकल में बताएंगे उन खिलाड़ियों के बारे में जो टेस्ट क्रिकेट में 199 रन बनाकर आउट हो गए-
पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मुद्दसर नजर ने 1984 में फैसलाबाद में भारत के खिलाफ 199 रन बनाए थे।
मोहम्मद अज़हरुद्दीन टेस्ट क्रिकेट में 199 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़ बने। उन्होंने यह उपलब्धि 1986 में हासिल की थी जब उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मैच से अपने करियर की शुरुआत की थी।
मैथ्यू इलियट टेस्ट क्रिकेट में 199 रन बनाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों में से एक थे। मैथ्यू ने 1997 में इंग्लैंड के खिलाफ 199 रन बनाए थे।
1997 में कोलंबो में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच की दूसरी पारी में सनथ जयसूर्या 199 रन पर आउट हो गए।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ ने 1999 में ब्रिजटाउन में वेस्टइंडीज के खिलाफ 199 रन बनाए थे।
पाकिस्तान के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक यूनुस खान ने 2006 में लाहौर में भारत के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी।
इयान बेल इंग्लैंड के एकमात्र बल्लेबाज हैं जो 2008 में लॉर्ड्स बैक में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 199 रन पर आउट हुए थे। बेल इंग्लैंड के लिए सभी प्रारूपों में सबसे लगातार बल्लेबाज रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ के नाम टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ 85 मैचों में 8000 रन बनाने का अनोखा रिकॉर्ड है। वे 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 199 रन पर आउट हुए थे। '
के.एल. इस लिस्ट में राहुल को भी जगह मिली है। उन्होंने यह स्कोर 2016 में चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ दर्ज किया था। गौरतलब है कि यह के.एल. राहुल का सर्वोच्च टेस्ट स्कोर है।
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व टेस्ट कप्तान डीन एल्गर ने 2017 में पचेफस्ट्रूम में बांग्लादेश के खिलाफ 199 रन बनाए थे।
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस भी इस सूची में हैं क्योंकि उन्होंने 2020 में सेंचुरियन में श्रीलंका के खिलाफ यह रिकॉर्ड हासिल किया था।
एंजेलो मैथ्यूज पिछले साल 2022 में चट्टोग्राम में बांग्लादेश के खिलाफ 199 रन पर आउट हुए थे.