/sky247-hindi/media/post_banners/dKomvhNyYTn3PChzN5U6.png)
Sachin Tendulkar: (Image Source: Twitter)
Asia Cup 2023 का आयोजन 31 अगस्त से 17 सितंबर तक पाकिस्तान और श्रीलंका की धरती पर होगा। इस साल वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर एशिया कप वनडे फॉर्मेट में आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर हम आपके सामने टीम इंडिया के कुछ ऐसे अनसुने रिकार्ड रखने जा रहे हैं जो शायद आपको जानना चाहिए।
आज हम इस आर्टिकल में इस बात की संक्षिप्त जानकारी देने जा रहे हैं कि टीम इंडिया के वो कौन से कप्तान हैं जिन्होंने वनडे एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा बार ट्रॉफी जीती है।
एमएस धोनी
/sky247-hindi/media/post_attachments/tDok7h8SFiyk1xg1iggh.jpg)
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कूल महेंद्र सिंह धोनी ने Asia Cup में 14 मैच खेले हैं, जिनमें से 9 जीते, 4 हार और 1 टाई रहा। धोनी 2008-2018 तक एशिया कप खेल चुके हैं।
सौरव गांगुली
/sky247-hindi/media/post_attachments/Oh5HDM17oVFHVA02FwCU.jpeg)
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी 9 Asia Cup मैच खेले हैं। उन्होंने 4 मैच जीते हैं और 5 मैच हारे हैं। उन्होंने साल 2000 से 2004 तक एशिया कप खेला है।
मोहम्मद अज़हरुद्दीन
/sky247-hindi/media/post_attachments/4a8o5mmbkPEz5ddnMb39.jpeg)
मोहम्मद अज़हरुद्दीन के नाम 7 मैचों में 5 जीत और 2 हार है। उन्होंने साल 1990-1995 तक Asia Cup खेला है।
यह भी पढ़ें: “फर्जीवाड़े से लेकर मिताली राज से दुश्मनी” हरमनप्रीत कौर के यह 5 विवाद नहीं जानते होंगे आप
रोहित शर्मा
Rohit Sharma. (Photo Source: BCCI/Twitter)वर्तमान में टीम इंडिया के कप्तान शर्मा ने Asia Cup में 5 में से 5 मैच जीते हैं। वह 2018 से एशिया कप में खेल रहे हैं और इस बार भी टीम का नेतृत्व केंगे।
विराट कोहली
5 records that Virat Kohli broke during the 2020 World Cup 2022टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज और पूर्व कप्तान किंग कोहली ने एशिया कप में 4 मैच खेले हैं, जिनमें से उन्होंने 2 जीते और 2 हारे हैं।
सचिन तेंदुलकर
Sachin Tendulkar: (Image Source: Twitter)क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी 4 मैच खेले हैं जिनमें से उन्होंने 1 जीता और 2 हारे हैं। एक और मैच बिना नतीजे के समाप्त हुआ।
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)