CSK vs SRH : आईपीएल (IPL) 2023 का 29वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। यह मुकाबला चेन्नई के चेपॉक में खेला जा गया, जहां कप्तान धोनी ने टॉस जीता और हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। SRH की बल्लेबाजी चेन्नई के गेंदबाजों के सामने बुरी तरह फ्लॉप रही।
हैदराबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए। इसके जवाब में चेन्नई ने 13 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 95 रन बना लिए हैं। पारी की शुरुआत रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने की। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी देखने को मिली। डेवोन कॉनवे फिलहाल 48 गेंदों में 64 रन बनाकर खेल रहे हैं और उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 1 छक्के लगाए हैं।
आईपीएल 2023 में कॉनवे ने खेले गए 6 मैचों में 47 के औसत से 235 रन बना लिए हैं। उन्होंने इस सीजन में लगातार 3 अर्धशतक जड़े हैं जो काबिले तारीफ हैं। इसलिए आज के मैच में कॉनवे की पारी देख फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
CSK vs SRH : आइए देखें फैंस ने कैसे उनकी सराहना की है-
Fabulous Batting
— Vishwajit Patil (@_VishwajitPatil) April 21, 2023
3 consecutive 50s - God level consistency🛐
— ᴍᴏɴɪꜱʜ (@csk_msd7) April 21, 2023
He gives a similar vibes of Mike Hussey ❤️
— Mayank15 (@Sillymidofff) April 21, 2023
NRR gonna boost for CSK after this match and they have 4 matches with KKR and DC.
— A (@King_Kohli34) April 21, 2023
CSK will be in Top 2 for sure + Qualifiers at Chennai, High chances for one of the finalists.
Perfect fairy tale for MSD👍🏻
Nice fixing @ChennaiIPL 👏
— . (@82Notout__) April 21, 2023
His batting style is very similar to Mike Hussey
— saistunz (@saistunz10) April 21, 2023
Hussey lite*.
— kundan (@its_kundan0) April 21, 2023
Shades of Mike Hussey 🫶
— Pinks👑 (@peace_Okie) April 21, 2023
CSK vs SRH : हैदराबाद की पूरी बल्लेबाजी हुई फ्लॉप
मैच की बात करें तो हैदराबाद की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही। हैरी ब्रूक 18 रन, अभिषेक शर्मा 34 रन और राहुल त्रिपाठी 21 रन बनाकर आउट हुए। इस टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी को ध्वस्त करने का पूरा श्रेय रवींद्र जडेजा को जाता है। उन्होंने अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी का विकेट झटका। इसके बाद कप्तान एडेन मार्करम ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन वह 12 रन बनाकर आउट हो गए। कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक के करीब भी नहीं पहुंचा और हैदराबाद की बल्लेबाजी पूरी तरफ से फ्लॉप हुई।
चेन्नई की तरफ से आकाश सिंह, महीश तीक्षणा और मथीशा पथिराना ने 1-1 विकेट झटके। चेन्नई ने कमाल की गेंदबाजी की और इस अटैक को रवींद्र जडेजा ने लीड किया। उन्होंने अपने 4 ओवर के कोटे में 22 रन देकर 3 विकेट झटके।