Advertisment

"इसमें तो उस भगवान की परछाई है" डेवोन कॉनवे को खेलता देख CSK फैंस को आई इस दिग्गज की याद

आईपीएल 2023 में डेवोन कॉनवे ने खेले गए 6 मैचों में 47 के औसत से 235 रन बना लिए हैं। उन्होंने इस सीजन 3 अर्धशतक जड़े हैं जो काबिले तारीफ हैं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
डेवोन कॉनवे CSK vs SRH

CSK vs SRH : आईपीएल (IPL) 2023 का 29वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। यह मुकाबला चेन्नई के चेपॉक में खेला जा गया, जहां कप्तान धोनी ने टॉस जीता और हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। SRH की बल्लेबाजी चेन्नई के गेंदबाजों के सामने बुरी तरह फ्लॉप रही।

Advertisment

हैदराबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए। इसके जवाब में चेन्नई ने 13 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 95 रन बना लिए हैं। पारी की शुरुआत रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने की। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी देखने को मिली। डेवोन कॉनवे फिलहाल 48 गेंदों में 64 रन बनाकर खेल रहे हैं और उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 1 छक्के लगाए हैं।

आईपीएल 2023 में कॉनवे ने खेले गए 6 मैचों में 47 के औसत से 235 रन बना लिए हैं। उन्होंने इस सीजन में लगातार 3 अर्धशतक जड़े हैं जो काबिले तारीफ हैं। इसलिए आज के मैच में कॉनवे की पारी देख फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

CSK vs SRH : आइए देखें फैंस ने कैसे उनकी सराहना की है-

Advertisment

CSK vs SRH : हैदराबाद की पूरी बल्लेबाजी हुई फ्लॉप

मैच की बात करें तो हैदराबाद की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही। हैरी ब्रूक 18 रन, अभिषेक शर्मा 34 रन और राहुल त्रिपाठी 21 रन बनाकर आउट हुए। इस टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी को ध्वस्त करने का पूरा श्रेय रवींद्र जडेजा को जाता है। उन्होंने अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी का विकेट झटका। इसके बाद कप्तान एडेन मार्करम ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन वह 12 रन बनाकर आउट हो गए। कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक के करीब भी नहीं पहुंचा और हैदराबाद की बल्लेबाजी पूरी तरफ से फ्लॉप हुई।

चेन्नई की तरफ से आकाश सिंह, महीश तीक्षणा और मथीशा पथिराना ने 1-1 विकेट झटके। चेन्नई ने कमाल की गेंदबाजी की और इस अटैक को रवींद्र जडेजा ने लीड किया। उन्होंने अपने 4 ओवर के कोटे में 22 रन देकर 3 विकेट झटके।

Cricket News General News Chennai INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Devon Conway Indian Premier League