Advertisment

'गद्दारी करबे तोहार...', गंभीर को देख लखनऊ की भीड़ ने लगाए कोहली के नारे तो गुस्से में नजर आए गौतम

पिछला मुकाबला बैंगलोर के खिलाफ इकाना स्टेडियम पर खेला गया था। उस मुकाबले के दौरान विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच जबरदस्त नोकझोंक हुई थी।

author-image
Manoj Kumar
May 04, 2023 11:19 IST
New Update
GAUTAM GAMBHIR

GAUTAM GAMBHIR

3 मई को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया आईपीएल का 45वां मुकाबला 19.2 ओवरों के बाद बारिश के चलते रद्द हो गया था। मैच रद्द होने के कारण 2 अंक दोनों टीमों में बंट गए। चेन्नई अब 10 मुकाबलों में से 5 में जीत के साथ 11 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर हैं, वहीं लखनऊ इतने ही अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।

Advertisment

लखनऊ को अपने पिछले मुकाबले में बैंगलोर के हाथों 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। लखनऊ में खेले गए उस मुकाबले में विराट कोहली और लखनऊ के मेंटोर गौतम गंभीर के बीच जमकर विवाद हुआ था। इसी बीच चेन्नई के खिलाफ मुकाबले से गंभीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इकाना में गंभीर को देख कोहली-कोहली चिल्लाने लगे दर्शक

1 मई को लखनऊ का मुकाबला बैंगलोर के खिलाफ इकाना स्टेडियम पर खेला गया था। उस मुकाबले के दौरान विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच जबरदस्त नोकझोंक हुई थी। मैच के बाद हुई विराट-गंभीर के बीच हुई भिड़ंत के बाद आईपीएल ने दोनों प्लेयर्स की मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगाया था।

Advertisment

हालांकि, मुकाबले में कहा-सुनी विराट कोहली और अमित मिश्रा के बीच से शुरू ही थी, जो मिश्रा के साथ मौजूद नवीन उल हक से होते हुए मैच के बाद गंभीर तक पहुंच गई थी। लेकिन उस झड़प के एक दिन बाद चेन्नई के खिलाफ मुकाबले के दौरान गंभीर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे गंभीर मुकाबला रद्द होने के बाद ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रहे थे, उसी दौरान मैदान में मौजूद भीड़ गंभीर को देखकर कोहली-कोहली चिल्लाने लगे।

उस बीच गंभीर भीड़ को घूरते हुए वीडियो में नजर आए। इस वाकये के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। विराट कोहली के फैंस गंभीर की इस हरकत के बाद उनको सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

मुकाबले की बात करें तो बारिश से रद्द इस मैच में चेन्नई ने टॉस जीतकर लखनऊ को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। लेकिन बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के चलते लखनऊ 19.2 ओवरों में 125 रन ही बना सकी थी, जिसमें आयुष बडोनी के नाबाद 59 रनों का अहम योगदान था। हालांकि, 19.2 ओवरों के बाद मैच भारी बारिश चलते रद्द कर दिया गया।

वायरल वीडियो पर फैंस के रिएक्शन

 

 

 

 

#T20-2023 #Cricket News #Chennai #INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 #Gautam Gambhir #Lucknow #Indian Premier League