गजब! PSL में हसन अली की फील्डिंग देख फैन्स बोले- ये पाकिस्तानी ही हैं न? देखें वीडियो

हसन अली के इस शानदार प्रयाय को देख स्टेडियम में बैठे दर्शक भी हैरान रह गए। उन्होंने हसन की जमकर तारीफ की।

author-image
Justin Joseph
New Update
गजब! PSL में हसन अली की फील्डिंग देख फैन्स बोले- ये पाकिस्तानी ही हैं न? देखें वीडियो

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2023 में शुक्रवार को कराची किंग्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच मुकाबला खेला गया। जहां हाई स्कोरिंग मैच में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। हालांकि, मैच के दौरान हसन अली के एक कैच ने सबको दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया।

Advertisment

दरअसल, 19वें ओवर में टॉम करन ने तैयब ताहिर को गेंद फेंकी, जिस पर उन्होंने स्ट्रेट की ओर हवाई शॉट खेला। गेंद बाउंड्री पार गिरने वाली ही थी कि वहां खड़े हसन अली ने शानदार डाइव लगाते हुए गेंद को पकड़ा और बाहर फेंक दिया, इस दौरान बाउंड्री के अंदर खड़े दूसरे फील्डर ने गेंद को जमीन पर गिरने नहीं दिया और लपक लिया, लेकिन इस पूरे घटनाक्रम के दौरान हसन खुद बाउंड्री में गिर पड़े।

हसन अली के इस शानदार प्रयाय को देख स्टेडियम में बैठे दर्शक भी हैरान रह गए। उन्होंने हसन की जमकर तारीफ की।

यहां देखें वीडियो

इस्लामाबाद ने मैच किया अपने नाम

Advertisment

मैच की बात करें तो कराची किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 201 रनों का विशाल स्कोर बनाया। कप्तान इमाद वसीम ने 92 रनों की धुआंधार पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। वहीं इरफान खान ने 30 रनों का योगदान दिया।

इस्लामाबाद की ओर से टॉम करन ने दो विकेट हासिल किए, जबकि रईस, फहीम और हसन अली को 1-1 विकेट मिला।

इसके जवाब में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने 19.2 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाकर मैच जीत लिया। आजम खान ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 41 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्के की मदद से 72 रन बनाए। इसके अलावा फहीम अशरफ ने 41 रन बनाए, जबिक एलेक्स हेल्स ने 34 रनों की पारी खेली। कराची किंग्स की ओर से मोहम्मद आमिर, आमिर यामीन और तबरेज शम्सी ने 1-1 विकेट चटकाया।

Advertisment
Karachi Kings PSL Cricket News T20-2023 Pakistan Hasan Ali General News PAKISTAN SUPER LEAGUE Islamabad United