Advertisment

इन दो खूबसूरत शॉट्स को देख फैंस को याद आया सचिन का पुराना दौर

साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के खिलाफ भी सचिन ने उसी लय के साथ शुरुआत की, लेकिन अपनी पारी को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके।

author-image
Justin Joseph
New Update
इन दो खूबसूरत शॉट्स को देख फैंस को याद आया सचिन का पुराना दौर

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के पहले मैच में शनिवार को इंडिया लीजेंड्स का सामना साउथ अफ्रीका लीजेंड्स से हुआ। इंडिया लीजेंड्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। तेंदुलकर ने 15 गेंदों में 16 रन बनाए और छठे ओवर में मखाया एन्टिनी की गेंद पर कैच आउट हो गए, लेकिन सचिन की छोटी सी पारी ने फैन्स को दोबारा उनके 90 का दौर याद दिलाया।

Advertisment

क्रिकेट के मैदान पर वापसी से पहले ही सचिन तेंदुलकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे। उन्होंने टूर्नामेंट के पहले संस्करण में 38.83 की औसत और 138.69 के स्ट्राइक रेट से सात मैचों में 233 रन बनाए थे, जो टूर्नामेंट के तीसरे सर्वाधिक रन थे। सचिन तेंदुलकर ने सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज लीजेंड्स के खिलाफ 65 रनों की पारी भी खेली थी।

शनिवार को साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के खिलाफ भी उन्होंने उसी लय के साथ शुरुआत की, लेकिन अपनी पारी को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके। उन्होंने पहला चौका लॉन्ग ऑन और दूसरा चौका लॉन्ग ऑन पर लगाया। उनके शॉट्स को देखकर फैन्स को पुराना दौरा याद आ गया, जब सचिन इसी अंदाज से इंटरनेशनल क्रिकेट में बल्लेबाजी किया करते थे।

 

भारत को अच्छी शुरुआत दिलाने के बाद सचिन आउट हो गए। इसके बाद अगले ओवर में नमन ओझा (21) भी पवेलियन लौट गए। दो विकेट जल्दी लेने के बाद साउथ अफ्रीका लीजेंड्स ने वापसी की कोशिश की, लेकिन हाल ही में रिटायर हुए सुरेश रैना ने ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी के साथ तीसरे विकेट के लिए 64 रनों की बड़ी साझेदारी की।

इंडिया लीजेंड्स ने दर्ज की जीत

Advertisment

रैना ने 22 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन बनाए। युवराज सिंह 8 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन बिन्नी ने विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने 42 गेंदों में 82 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। अंत में यूसुफ पठान ने 15 गेंदों में नाबाद 35 रन बनाए। इस प्रकार इंडिया लीजेंड्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 217 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

इसके जवाब में साउथ अफ्रीका लीजेंड्स की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 156 रन ही बना सकी और 61 रन से मुकाबला हार गई। जोंटी रोड्स ने नाबाद रहते हुए सर्वाधिक 38 रन बनाए। वहीं इंडिया लीजेंड्स के लिए राहुल शर्मा ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए।

Cricket News India General News T20-2022 Sachin Tendulkar Road Safety World Series South Africa