in

विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ वनडे कप्तानी मुद्दे पर चर्चा करेंगे चयनकर्ता : रिपोर्ट्स

चयनकर्ता सबसे पहले सिर्फ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा करेंगे।

Rohit Sharma, Virat Kohli
Rohit Sharma, Virat Kohli ( Image Credit: Twitter)

विराट कोहली की वनडे कप्तानी छीने जाने की चर्चा अब तेज हो गयी है। खबरें हैं कि दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान उन्हें वनडे की कप्तानी से हटाया जा सकता है। बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि भारतीय टीम की वनडे कप्तानी का मामला संवेदनशील है और अब रोहित शर्मा को वनडे का कप्तान बनाये जाने की योजना है। बता दें कि रोहित शर्मा पहले से ही भारतीय टीम के टी-20 कप्तान हैं।

सूत्र का यह भी कहना है कि चयनकर्ता इस मामले को लेकर विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ बैठक करेंगे और अंतिम निर्णय लेने से पहले दोनों से चर्चा करेंगे।

वनडे कप्तानी का मुद्दा संवेदनशील

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार एक सूत्र ने कहा कि वनडे कप्तानी एक संवेदनशील मुद्दा है। एक विचारधारा है कि रोहित शर्मा को टी-20 कप्तान नियुक्त किए जाने के बाद वनडे क्रिकेट का प्रभार दिया जाना चाहिए। लेकिन इसके लिए चयनकर्ताओं को विराट कोहली के साथ बातचीत करनी होगी और यह जानना होगा कि उनका इस मुद्दे पर क्या राय है। इस स्थिति पर रोहित शर्मा के साथ भी चर्चा की जाएगी, क्योंकि वह भी अपनी भूमिका को लेकर स्पष्ट होना चाहते हैं।

पहले टेस्ट सीरीज के लिए होगी भारतीय टीम की घोषणा

चयनकर्ता सबसे पहले केवल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा करेंगे और वनडे टीम की घोषणा बाद में की जायेगी। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने भारत के साथ टेस्ट और वनडे सीरीज की संशोधित कार्यक्रम की घोषणा की। वहीं टी-20 सीरीज के कार्यक्रम की घोषणा बाद में की जाएगी। भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के साथ सेंचुरियन में शुरू होगा।

इससे पहले टी-20 विश्व कप 2021 से पहले विराट कोहली ने भारतीय टीम की टी-20 कप्तानी छोड़ने की घोषणा की थी और टूर्नामेंट के समाप्त होने के बाद उन्होंने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। इसके अलावा कोहली ने आईपीएल में आरसीबी की कप्तानी छोड़ दी है। आईपीएल 2022 में वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी नहीं करेंगे।

कोहली के टी-20 कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा को टी-20 का पूर्णकालिक कप्तान बनाया गया है। रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में 3-0 से हराया। वहीं अब देखना है कि क्या रोहित शर्मा भारत के वनडे टीम की कप्तानी भी जिम्मेदारी संभालते हैं या नहीं।

Galle Gladiators

LPL 2021: गाले ग्लैडिएटर्स ने दर्ज की अपनी दूसरी जीत, कैंडी वॉरियर्स को दी मात

Rakibul Hasan. (Photo by Matthew Lewis-ICC/ICC via Getty Images)

रकीबुल हसन अंडर-19 विश्व कप 2022 में संभालेंगे बांग्लादेश की कमान