आईपीएल (IPL) का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरू हो चुका है। अब तक लगभग आधा IPL सीजन निकल चुका है। दुनियाभर के क्रिकेट फैंस आईपीएल का भरपूर मजा ले रहे है। आज से लगभग 15 साल पहले शुरू हुए आईपीएल ने दुनियभर में अपनी अलग छाप छोड़ी है। आईपीएल अभी दुनिया की सबसे बड़ी लीग बन चुकी है, लेकिन आप ने कभी सोचा था की क्रिकेट भी धीरे-धीरे फुटबॉल की तर्ज पर बदल सकता है, लेकिन हाल ही में टाइम्स की एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कहीं चौकने वाले मामले सामने आए है।
आईपीएल (IPL) फ्रेंचाइजियों ने इंग्लिश खिलाड़ियों को किया था अप्रोच
हाल ही में टाइम्स की रिपोर्ट्स के हवाले से खबर सामने आया हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाईजी ने क्रिकेट को फुटबॉल मॉडल की ओर ले जाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है, टीम और फ्रैंचाइजी का नाम बिना बताए टाइम्स रिपोर्ट में बताया गया है की फ्रेंचाइजियां आईपीएल को फुटबॉल के मॉडल पर आगे लेकर जाना चाहती है, जिसके लिए उन्होंने कई बार टॉप इंग्लिश खिलाड़ियों को कई मिलियन पाउंड वार्षिक सौदों की पेशकश की है।
सौदे के तहत खिलाड़ियों को दुनिया भर में विभिन्न लीगों में एक ही फ्रेंचाइजी के लिए खेलना होगा। रिपोर्ट में आगे बताया गया हैं कि फ्रेंचाइजी के साथ खिलाड़ियों के 12 महीने के अनुबंध के बारे में खिलाड़ियों से बात की गई है। यह भी कहा गया था कि इंग्लिश खिलाड़ियों को दिए जाने वाले ये सौदा प्रति वर्ष 2-5 मिलियन पाउंड के बीच होगा। रिपोर्ट के अनुसार पहले भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के साथ इस तरह के अनुबंध पर बात की जा चुकी है। हालांकि इंग्लिश खिलाड़ियों के लिए अपनी काउंटी और नेशनल टीम छोड़कर इस तरह के अनुबंध पर राजी होना मुश्किल है।
इस रिपोर्ट पर भारतीय फैंस का कुछ ऐसा रिएक्शन है
बता दें कि पिछले एक साल में, आईपीएल (IPL) फ्रेंचाइजी ने दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग, यूएई के ILT20 और यूएसए की मेजर टी20 लीग में टीमों को खरीदकर दुनियाभर में लीग कल्चर का विस्तार किया है। इससे पहले भी विभिन्न आईपीएल फ्रेंचाइजी ने दक्षिण अफ्रीका, संयुक्त अरब अमीरात, संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्ट इंडीज में विदेशी टी20 लीग में टीमों को खरीदा है।
देखिए फैंस के रिएक्शन
Please dont sign it 🙏😢
— Neon Man (@NeonMan_01) April 27, 2023
Feeling sad for PSL
— unknown user (@tamilan_jr) April 27, 2023
Great to see this! International cricket should be restricted to only few months a year and IPL is the cash cow. No one cares about bilateral today. Might as well do something fun.
— Bhargav (usenextbase.com) (@codewithbhargav) April 27, 2023
death of bilateral ded rubbers
— Savage (@arcomedys) April 27, 2023
If contract was for giving more time to ipl then I think it would have worth it other league are boaring tbh
— Rahul (@kio659) April 27, 2023
Good Decision by English Players and IPL council
— AV!29 (@SprotsLover29) April 27, 2023
Does that mean they wont play in the world cup too?
— Satvik (@satvik__csk) April 27, 2023
Central board to English players: pic.twitter.com/QNg62oSk3f
— Mufa ka bhai (@mufa_ka_bhai) April 27, 2023
Then Pakistan Team need to play against associate team
— Reddeath (@imkeerthi98) April 27, 2023
Badla: the revenge for British rule in India
— Shivani (@meme_ki_diwani) April 27, 2023