‘सीरीज जाए भाड़ में, तुम मौज करो’, डांस वीडियो पोस्ट करने के बाद रोहित शर्मा बुरे फंसे, फैन्स ने किया जमकर ट्रोल

वायरल वीडियो में रोहित शर्मा को पत्नी रितिका और बेटी समायरा के अलावा परिवार के अन्य सदस्यों के साथ देखा गया।

author-image
Justin Joseph
New Update
Rohit Sharma dancing with family (Source: Twitter)

Rohit Sharma dancing with family (Source: Twitter)

रोहित शर्मा की नेतृत्व वाली भारतीय टीम को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में मात दी। इस सीरीज में भारत को 1-2 से हारना का सामना करना पड़ा। इस बीच 24 मार्च को भारतीय कप्तान को अलग ही अंदाज में देखा गया। उन्होंने पत्नी रितिका सजदेह के डांस करते हुए देखा गया। साथ ही वह परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भी डांस करते हुए नजर आए।

Advertisment

दरअसल, रोहित शर्मा ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह मंच पर जाने से पहले डांस की प्रैक्टिस करते नजर आए। वीडियो में रोहित को पत्नी और बेटी समायरा के अलावा परिवार के अन्य सदस्यों के साथ देखा गया। उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा, ‘वाइब है’।

इस वीडियो को तीन मिलियन से अधिक लोगों ने इंस्टाग्राम पर देख लिया है और यह तेजी से वायरल हो रहा है। फैन्स भी रोहित शर्मा के इस डांसिंग स्किल्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वहीं कुछ फैन्स ने उनकी खिंचाई भी की और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज गंवाने पर निशाना साधा।

यहां देखें फैन्स के रिएक्शन्स

वहीं अब रोहित शर्मा इंडियन टी-20 लीग के 16वें संस्करण में खेलने के तैयार है। वह मुंबई फ्रेंचाइजी का नेतृत्व करेंगे। उनकी अगुवाई में मुंबई ने सबसे ज्यादा बार ट्रॉफी जीती है। मुंबई 2 अप्रैल से बैंगलोर के खिलाफ गेम से अपने अभियान की शुरुआत करेगा।

बता दें कि इंडियन टी-20 लीग 2023 के ऑक्शन में पांच बार की चैंपियन टीम ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर को 17.5 करोड़ रुपये की बोली लगाते हुए टीम में शामिल किया। आईटीएल 2023 की नीलामी में मुंबई ने कैमरन ग्रीन के अलावा झए रिचर्डसन, पीयूष चावला, डुआन जेनसेन, विष्णु विनोद, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा और राघव गोयल को शामिल किया।

INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 General News India Cricket News Mumbai IND vs AUS