/sky247-hindi/media/post_banners/MolCBW2ixtDZ0ZENH08v.jpg)
Kapil Dev (Image Credit Twitter)
भारत फिलहाल बांग्लादेश दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने में व्यस्त है। लेकिन इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान और वर्ल्ड कप विजेता कपिल देव के बयान ने पूरे क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी है। कपिल देव पिछले कुछ महीने से खिलाड़ियों के ऊपर प्रेशर की बात को लेकर टिप्पणी करते आ रहे हैं। इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा बयान दिया है जिसे सुनकर फैंस उनकी आलोचना कर रहे हैं।
कपिल देव ने अपना रुख बरकरार रखते हुए पिछले शुक्रवार (16 दिसंबर) को कोलकाता में एक सभा को संबोधित करते हुए, एक बार फिर इस विषय पर बात की और कटाक्ष किया।
कपिल देव ने जोर देकर कहा कि एक खिलाड़ी को खेलना बंद कर देना चाहिए यदि वे देश का प्रतिनिधित्व करने का प्रेशर नहीं उठा सकते हैं। भारत के इस दिग्गज ऑलराउंडर का यह मानना है कि 100 करोड़ की आबादी वाले देश में 20 लोगों को भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है, ऐसे में खिलाड़ी प्रेशर का बहाना क्यों दे रहे हैं। उन्हें लगता है कि प्रेशर के बारे में बातचीत करने के बजाय उन्हें गर्व पर ध्यान देना चाहिए।
कपिल देव ने दी केले और अंडे बेचने की सलाह
कपिल देव ने खिलाड़ियों द्वारा प्रेशर का हवाला देने के लिए कड़ी टिप्पणी की और कहा कि आप जाकर 'केले और अंडे के स्टॉल लगा लें।'
उन्होंने आगे कहा कि, "मैं सुनता रहता हूं 'हम इंडियन टी-20 लीग में खेल रहे हैं, इसलिए हमपर बहुत दबाव है।" यह शब्द बहुत आम हो गया है, है न? उनके लिए, मैं कहना चाहता हूँ 'मत खेलो'। आपको कौन कह रहा है? दबाव है, लेकिन यदि आप उस स्तर पर खेल रहे हैं, तो आपको तारीफ और गाली दोनों दी जाएगी। यदि आप गालियों से डरते हैं, तो मत खेलो।"
"आप देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और आप पर दबाव है? यह कैसे संभव है? 100 करोड़ के देश में आप में से 20 खेल रहे हैं और फिर आप कहते हैं कि आप पर दबाव है? इसके बजाय, यह कहें कि यह एक गर्व की बात है। आपको लोगों का इतना प्यार मिल रहा है। उस गर्व को लेना सीखिए।"
हालांकि, कपिल देव ने किन खिलाड़ियों पर निशाना साधा है इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। लेकिन यह तो साफ है कि इंडियन टी-20 लीग उन्हें कुछ खास पसंद नहीं है।
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)