अभी तक 2021 के 20-20 वर्ल्ड कप का खुमार उतरा नहीं था कि अब अगले साल होने वाले इस मेगा इवेंट के आयोजन स्थलों का ऐलान कर दिया गया है। पहली बार खिताब अपने नाम करने वाले ऑस्ट्रेलिया के बोर्ड ने मंगलवार को घोषणा की कि 2022 में होने वाले 20-20 वर्ल्ड कप को सात ऑस्ट्रेलियाई शहरों में आयोजित किया जाएगा। इन शहरों में मेलबर्न, सिडनी, ब्रिसबेन, पर्थ और एडिलेड शामिल हैं, जहां 16 अक्टूबर से 13 नवंबर 2022 तक यह टूर्नामेंट होगा।
इन पांच शहरों के अलावा राउंड 1 के मैचों के आयोजन गीलोंग और होबार्ट के मैदानों पर संभावित रूप से किया जाएगा। वहीं, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया कि 20-20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया कि 9 और 10 नवंबर को क्रमशः सिडनी क्रिकेट ग्राउंड और एडिलेड ओवल पर दोनों सेमीफाइनल खेले जाएंगे। वहीं, 13 नवंबर को खिताबी मुकाबला मेलबर्न में होगा। सुपर 12 के लिए सीधे क्वालीफाई करने वाले देशों में गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और गत उप-विजेता न्यूजीलैंड हैं।
कौन सी टीमें कर चुकी हैं क्वालीफाई?
अगले साल होने वाले 20-20 वर्ल्ड कप के लिए मेजबान ऑस्ट्रेलिया के अलावा अफगानिस्तान, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका को सीधे सुपर 12 स्टेज में एंट्री मिलेगी। वहीं, नामीबिया, स्कॉटलैंड, श्रीलंका और वेस्टइंडीज को 2022 में राउंड 1 के जरिए सुपर-12 में एंट्री लेने की कोशिश करनी होगी। शेष चार स्थान के लिए मौजूदा क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट के जरिए टीमों का निर्धारण होगा।
इवेंट हेड का अगले साल के टूर्नामेंट पर बयान
हेड ऑफ इवेंट्स क्रिस टेटली ने 2022 के आयोजन को लेकर कहा, "हम ऑस्ट्रेलिया में एकबार फिर इंटरनेशनल इवेंट की वापसी देखकर उत्साहित हैं और 2022 के 20-20 वर्ल्ड कप के लिए सात मेजबान शहरों का ऐलान कर खुश हैं। 2020 में महिला 20-20 वर्ल्ड कप की सफलता और दो साल स्थगित होने के बाद हम इस टूर्नामेंट की तैयारी करने पर हमारी नजरें हैं। हम शेष चार टीमों का नाम जानने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो टूर्नामेंट को पूरा करेंगी।"