Advertisment

PSL 2022 : कराची किंग्स का खराब प्रदर्शन जारी, लगातार पांचवें मुकाबले में मिली हार

पाकिस्तान सुपर लीग 2022 में कराची किंग्स का लगातार खराब प्रदर्शन जारी है और रविवार को उसे टूर्नामेंट में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा।

author-image
Justin Joseph
New Update
Shadab Khan. (Photo Source: Twitter)

Shadab Khan. (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान सुपर लीग 2022 में कराची किंग्स का लगातार खराब प्रदर्शन जारी है और रविवार को उसे टूर्नामेंट में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा। इस्लामाबाद यूनाइटेड ने शादाब खान के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत कराची किंग्स को 42 रनों से हराया। इस जीत के साथ इस्लामाबाद यूनाइटेड 6 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं कराची किंग्स के लिए अगले चरण में क्वालीफाई करने की संभावना इस हार के साथ कम होती जा रही है।

Advertisment

स्टर्लिंग और हेल्स ने दिलाई अच्छी शुरुआत

मैच में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने टॉस जीतकर कराची के नेशनल स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग और एलेक्स हेल्स ने शुरुआत से ही गेंदबाजों पर आक्रमण करना शुरू किया और टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 66 रन जोड़े। आक्रामक एलेक्स हेल्स 30 रन बनाकर आउट हुए। वहीं पॉल स्टर्लिंग 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

इसके बाद कॉलिन मुनरो और शादाब खान ने मोर्चा संभाला। कीवी बल्लेबाज ने जहां 33 रनों की पारी खेली। वहीं कप्तान शादाब खान ने 19 गेंदों में 34 रन बनाए। अंत में आजम खान (16) ने कुछ अच्छे शॉट लगाए। इस्लामाबाद यूनाइटेड ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 177 रन बनाए। कराची किंग्स की ओर से क्रिस जॉर्डन ने 2 विकेट हासिल किए।

Advertisment

शादाब खान ऑलराउंड प्रदर्शन जारी

चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए कराची किंग्स को एक अच्छी शुरुआत की जरूरत थी, लेकिन वह उसे नहीं मिल सकी। शरजील खान और कप्तान बाबर आजम जल्द ही पवेलियन लौट गए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे विकेटकीपर बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने थोड़ा संघर्ष दिखाया, लेकिन वह भी इयान कॉकबेन (2) के बाद चलते बने। उन्होंने 18 गेंदों में 25 रन बनाए।

कराची किंग्स की बल्लेबाजी लाइनअप ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। शादाब खान के ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए चार ओवर में 15 रन देकर चार विकेट चटकाए और किंग्स को 135 रन के स्कोर पर रोक दिया। हालांकि मोहम्मद नबी ने नाबाद 47 रनों की पारी खेली, लेकिन उनकी पारी सिर्फ हार के अंतर को कम कर सकी।

Cricket News General News T20-2022 PAKISTAN SUPER LEAGUE Karachi Kings Islamabad United