जिम्बाब्वे से मिली हार के बाद शादाब खान के फूट-फूटकर रोने का वीडियो वायरल

सुपर 12 के 24वें मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ पाकिस्तान की हार के बाद शादाब खान के फूट-फूटकर रोने का वीडियो वायरल हो रहा है।

author-image
Justin Joseph
New Update
जिम्बाब्वे से मिली हार के बाद शादाब खान के फूट-फूटकर रोने का वीडियो वायरल

20-20 वर्ल्ड कप 2022 में 27 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ बड़ा उलटफेर हो गया। जिम्बाब्वे ने बाबर आजम एंड कंपनी को 1 रन से रोमांचक मुकाबले में हरा दिया। भारत के खिलाफ पहला मैच हारने के बाद पाकिस्तान ने अपना दूसरा मैच भी गंवा दिया और अब उसके सामने सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना कम हो गई है।

Advertisment

पाकिस्तानी फैन्स भी जिम्बाब्वे से मिली हार के बाद पाकिस्तान टीम पर जमकर गुस्सा निकाल रहे हैं। प्रशंसकों को उम्मीद थी कि पाकिस्तान की टीम अपनी पहली जीत दर्ज करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मैच के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रहे हैं।

इन सबके बीच एक वीडियो और वायरल हो रहा है, जो पाकिस्तानी क्रिकेटर शादाब खान का है। इस वीडियो में वह ड्रेसिंग रूम में वापस जाते और फूट-फूटकर रोते हुए देखे गये। इस दौरान वीडियो में वहीं एक व्यक्ति उन्हें सांत्वना देते हुए और उनकी पीठ थपथपाते हुए दिख रहा है।

वीडियो में इसके बाद शादाब खान उठते हैं और उस व्यक्ति के साथ ड्रेसिंग रूम में वापस जाते हुए नजर आते हैं। यह वीडियो प्रशंसकों के दिल को छू गया और इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुआ।

Advertisment

यहां देखिए शादाब खान का वायरल वीडियो

पाकिस्तान 1 रन से हारा

मैच में शादाब खान ने शानदार खेल दिखाया। उन्होंने चार ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। वहीं साथी मोहम्मद वसीम जूनियर ने 4 विकेट चटकाए। पाकिस्तानी गेंदबाजों ने जिम्बाब्वे को 130 रन पर सीमित कर दिया। इसके जवाब में पाकिस्तानी बल्लेबाज रन बनाने में नाकाम रहे।

शादाब खान ने शान मसूद के साथ मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए पारी को स्थिर करने की कोशिश की। उन्होंने अपनी पारी में एक छक्का भी लगाया। वह 17 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कोई भी पाकिस्तानी बल्लेबाज ठोस साझेदारी नहीं कर सका। परिणामस्वरूप पाकिस्तान 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 129 रन ही बना सका।

Advertisment

T20-2022 T20 World Cup 2022 General News Zimbabwe Cricket News Pakistan T20 World Cup Shadab Khan