श्रीलंका के पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेला गया एशिया कप (Asia Cup) का तीसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। इसके साथ ही दोनों टीमों को आपस में अंक बांटने पड़े। पाकिस्तान तीन अंक के साथ सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर गया है।
मुकाबले में टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बारिश की आवाजाही के बीच भारतीय टीम (Team India) 48.5 ओवर में 266 रनों पर सिमट गई। हालांकि, भारतीय पारी के दौरान एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ।
दरअसल, पहली पारी के दौरान जब हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बल्लेबाजी कर रहे थे तो उनके जूते के फीते खुल गए, जिसे पाकिस्तानी खिलाड़ी शादाब खान (Shadab Khan) बांधते हुए नजर आए। इस घटना की तस्वीर व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए और फैन्स ने शादाब के इस खेल भावना की जमकर तारीफ की।
यहां देखें वायरल तस्वीर-
Pakistani cricketer Shadab Khan ties Indian batter Hardik Pandya's shoelaces, exemplifying the true spirit of sportsmanship.
— Anokhay (@AnokhayOfficial) September 2, 2023
This heartwarming moment is sure to make your day and is truly the best thing on the internet today.
#PAKvIND #PakVsIndia #ShadabKhan #AsiaCup2023 pic.twitter.com/fb7cR8aunj
बता दें कि मैच में भारत के 66 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा देने के बाद इशान किशन (Ishan Kishan) और हार्दिक पांड्या ने मोर्चा संभाला और भारत के लिए अहम पारियां खेली। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी हुई, जिसकी बदौलत टीम इंडिया एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही।
हार्दिक पांड्या ने 87 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, तो वहीं इशान किशन ने भी 82 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए। वहीं हारिस रऊफ और नसीम शाह को 3-3 सफलताएं मिलीं। दूसरी पारी में पाकिस्तान बल्लेबाजी करने नहीं उतर सकी, क्योंकि लगातार बारिश हो रही थी, जो काफी देर तक होती रही। इसके बाद अंपायर्स ने मैच को रद्द करने का फैसला लिया।
भारत अब अपना अगला मुकाबला अपेक्षाकृत कमजोर टीम नेपाल के खिलाफ 4 सितंबर को पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में ही खेलेगा।