वुमेन्स बिग बैश लीग के आगामी संस्करण के लिए सिडनी सिक्सर्स की टीम में भारतीय खिलाड़ी राधा यादव और शेफाली वर्मा को शामिल किया गया है। शेफाली वर्मा ने कुछ वर्षों में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने वुमेन्स हंड्रेड में बर्मिंघम फोनिक्स के लिए भी खेला है। शेफाली ने टीम इंडिया के लिए तीनों प्रारूपों में खेला है और वह इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं।
सिक्सर्स के लिए खेलना अच्छा अवसर
शेफाली ने कहा सिडनी सिक्सर्स के लिए खेलना मेरे लिए एक बहुत अच्छा अवसर है और मेरा लक्ष्य सिर्फ इस इन्जाय के साथ खेलना, कुछ नये खिलाड़ियों से मिलना और अच्छा प्रदर्शन करना है। मैं डब्ल्यूबीबीएल खेलना चाहती हूं और खुद पर विश्वास करना चाहती हूं।
राधा यादव बेहद उत्साहित
वहीं दूसरी ओर भारतीय बाएं हाथ की स्पिनर राधा डब्ल्यूबीबीएल में खेलने को लेकर खुश हैं। उन्होंने कहा कि कई भारतीय महिला क्रिकेटर वुमेन्स बिग बैश लीग में खेलना चाहती हैं। यह एक शानदार लीग है और मैं इस साल सिक्सर्स के लिए खेलने को लेकर उत्साहित हूं।
मुख्य कोच ने दोनों खिलाड़ियों का किया स्वागत
सिडनी सिक्सर्स के मुख्य कोच बेन सायर ने दोनों खिलाड़ियों का टीम में स्वागत किया है और उनकी उपयोगिता के बारे में बात की। बेन ने शेफाली के साथ पहले भी काम किया, जब वे फोनिक्स की ओर से खेली थी।
सायर ने कहा कि वह टॉप फोर में अन्य तीन खिलाड़ियों से अलग शॉट्स खेलती हैं। बर्मिंघम में उसके साथ काम करने का अनुभव है। वह सीखना चाहती है और बेहतरीन होना चाहती है। उन्होंने कहा कि राधा यादव के आने से सिक्सर्स को काफी मजबूती मिलेगी।
इससे पहले स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा को सिडनी थंडर में शामिल किया गया था। मंधाना के पास डब्ल्यूबीबीएल में ब्रिस्बेन हीट और होबार्ट हरिकेंस के लिए खेलने का अनुभव है। हालांकि इस लीग में दीप्ति पहली बार शामिल होंगी।