महिला टी-20 लीग 2023 के 9वें मुकाबले में दिल्ली ने गुजरात के खिलाफ एक तरफा जीत हासिल की है। दिल्ली के गेंदबाजों ने पहले गुजरात को सिर्फ 105 रन पर रोक दिया। इसके बाद शेफाली वर्मा ने आतिशी बल्लेबाजी का नजारा पेश किया और टीम को 106 रनों के लक्ष्य को सिर्फ 7.1 ओवर में ही हासिल करने में मदद की।
उन्होंने नाबाद 76 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। इसके साथ ही दिल्ली फिर से जीत की पटरी पर लौट आई। इस जीत के साथ वह अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।
मारिजैन कप्प ने ध्वस्त किया बल्लेबाजी क्रम
गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन कप्तान स्नेह राणा का यह फैसला टीम के लिए काल बनकर आया। मारिजैन कप्प ने गुजरात के शीर्ष क्रम को ध्वस्त कर दिया और टीम इस शुरुआती झटकों से अंत तक उबर नहीं पाई। उसने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाए।
मारिजैन कप्प आज गुजरात के बल्लेबाजों पर कहर बनकर गिरी। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 15 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। यह महिला टी-20 लीग में अभी तक सर्वश्रेष गेंदबाजी आंकड़ा है। इसके अलावा शिखा पांडे ने भी धारदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट चटकाए। वहीं राधा यादव को एक विकेट मिला।
गुजरात की ओर से किम गार्थ ने सबसे अधिक 32 रन बनाए। उनके अलावा हरलीन देओल ने 20 और वेयरहैम ने 22 रनों का योगदान दिया।
शेफाली वर्मा ने खेली तूफानी पारी
इसके बाद आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली के लिए सलामी बल्लेबाजी शेफाली वर्मा ने विस्फोटक अंदाज में शुरुआत की। उन्होंने मेग लैनिंग के साथ पारी की शुरुआत की, लेकिन लैनिंग अधिकतर दूसरे छोर पर ही खड़ी नजर आई। शेफाली ने शुरुआती ओवरों में ही धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 19 गेंदों में पचास रन जड़ दिए।
इसके बाद भी वह नहीं रुकी और आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी। शेफाली के धमाकेदार पारी की बदौलत दिल्ली ने बिना कोई विकेट गंवाए सिर्फ 7.1 ओवर में 107 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। शेफाली वर्मा ने 28 गेंदों में 10 चौके और 5 छक्के की मदद से नाबाद 76 रन बनाए। वहीं मेग लैनिंग 21 रन बनाकर नाबाद लौटीं।