Advertisment

राजस्थान के खिलाफ हारते ही शाहरुख खान ने कोलकाता टीम का बढ़ाया हौसला

कोलकाता टीम की हार के बाद फ्रेंचाइजी के सह-मालिक और बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने टीम के प्रयास की सराहना की।

author-image
Justin Joseph
New Update
Shah Rukh Khan (Photo Source : Google)

Shah Rukh Khan (Photo Source : Google)

इंडियन टी-20 लीग 2022 के 30वें मैच में राजस्थान ने कोलकाता को 7 रन से हराया। इस हाई स्कोरिंग मुकाबले में कोलकाता ने 218 रनों के विशाल लक्ष्य का शानदार तरीके से पीछा किया, लेकिन टीम लक्ष्य तक पहुंचने में विफल रही। इस बीच कोलकाता की हार के बाद फ्रेंचाइजी के सह-मालिक और बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने टीम के प्रयास की सराहना की।

Advertisment

शाहरुख खान विशाल लक्ष्य का पीछा करने में श्रेयस अय्यर, एरोन फिंच, उमेश यादव जैसे खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश दिखे। उन्होंने सुनील नारायन को इंडियन टी-20 लीग का अपना 150वां मुकाबला खेलने के लिए बधाई दी। शाहरुख खान ने 14 साल पहले इंडियन टी-20 लीग के पहले मैच में ब्रैंडन मैकुलम की शानदार पारी को याद किया, जहां उन्होंने नाबाद 158 रन बनाकर टूर्नामेंट की धमाकेदार शुरुआत की थी।

शाहरुख खान ने किया ट्वीट

उन्होंने ट्वीट किया, वेल प्लेड बॉयज। श्रेयस अय्यर, एरोन फिंच और उमेश यादव का शानदार प्रयास। सुनील नारायन को 150वें मैच के लिए बधाई। मुझे पता है कि हम हार गए, लेकिन अगर हमें हारना ही तो इसी तरह लड़कर हारना है। यही एकमात्र तरीका है, अपना सिर हमेशा ऊंचा रखें।

Advertisment

 

7 रन से हारी कोलकाता की टीम

मैच की बात करें तो जोस बटलर ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन जारी रखा है और सीजन का अपना दूसरा शतक बनाया। उनके इस पारी की मदद से राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 217 रन का स्कोर बनाया। संजू सैमसन (38) और शिमरोन हेटमायर (26 नाबाद) ने योगदान दिया। जबकि सुनील नारायन और शिवम मावी ने कोलकाता की ओर से अच्छी गेंदबाजी की।

इसके जवाब में कोलकाता की खराब शुरुआत हुई। सुनील नरायन बिना कोई गेंद खेले और बिना कोई रन बनाए रन आउट हो गए। हालांकि एरोन फिंच और श्रेयस अय्यर ने तेज गति से रन बनाकर टीम को मैच में बनाए रखा। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कोई और बल्लेबाज नहीं चला। उमेश यादव ने 9 गेंदों पर 21 रन बनाकर उम्मीद की जगाई, लेकिन अंत में राजस्थान ने मैच को सात रन से जीत लिया। टूर्नामेंट में कोलकाता की अच्छी शुरुआत के बाद यह लगातार तीसरी हार थी।

Cricket News General News T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Kolkata Rajasthan