Advertisment

PSL 2022: आगामी संस्करण से पहले शाहीन अफरीदी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने लाहौर कलंदर्स के कप्तान

पीएसएल 2022 संस्करण से पहले शाहीन अफरीदी लाहौर कलंदर्स के कप्तान बनाये गये हैं। सोहेल अख्तर की जगह उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Shaheen Afridi

Shaheen Afridi

पाकिस्तान सुपर लीग के 2022 संस्करण से पहले शाहीन अफरीदी लाहौर कलंदर्स के कप्तान बनाये गये हैं। इससे पहले के संस्करण में सोहेल अख्तर ने फ्रेंचाइजी टीम का नेतृत्व किया था और अब उनकी जगह शाहीन अफरीदी यह जिम्मेदारी संभालेंगे। अफरीदी को कप्तान बनाने की खबरें काफी पहले से आ रही थीं। हालांकि सोमवार 20 दिसंबर को फ्रेंचाइजी के सीईओ आतिफ राणा ने शाहीन अफरीदी को कप्तान बनाने की जानकारी दी।

Advertisment

शाहीन अफरीदी 2018 में डेब्यू करने के बाद से पाकिस्तान सुपर लीग में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वह बेहतरीन गेंदबाजों से एक हैं और अब उनके पास टीम का नेतृत्व करने की अतिरिक्त जिम्मेदारी होगी। निश्चित रूप से अफरीदी के पास कलंदर्स के लिए खुद को बेहतर साबित करने का अवसर होगा, क्योंकि सोहेल अख्तर फ्रेंचाइजी के लिए सबसे सफल कप्तान हैं, जिन्होंने पीएसएल-5 में टीम को फाइनल में पहुंचाया था।

इस बीच लाहौर कलंदर्स के मुख्य कोच आकिब जावेद ने कहा कि उनकी प्राथमिकता स्टार पेसर को तैयार करना होगा। उन्होंने कहा, 'मेरी प्राथमिकता हमेशा एक युवा क्रिकेटर को बेहतरी की दिशा में अपने करियर में सुधार करते हुए देखना है। शाहीन अफरीदी के रूप में कौशल के साथ किसी भी क्रिकेटर को इतना अच्छा और जल्दी आगे बढ़ते कभी नहीं देखा।'

शाहीन अफरीदी पीएसएल-6 में रह चुके हैं उपकप्तान

Advertisment

युवा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के लिए नेतृत्व की भूमिका निभाना पूरी तरह से नया नहीं है, क्योंकि वह पीएसएल-6 में लाहौर कलंदर्स के उपकप्तान थे। इसलिए ऐसा नहीं है कि वह पहली बार कप्तानी करने को उतावले होंगे। इस बार शाहीन अफरीदी पर कलंदर्स को उनका पहला खिताब दिलाने की जिम्मेदारी होगी।

शाहीन अफरीद इस समय कलंदर्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इसके साथ ही वह टूर्नामेंट के इतिहास में सातवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 37 मैचों में 21.20 की औसत और 7.65 की इकोनामी रेट से 50 विकेट लिए हैं। 27 जनवरी से शुरू होने वाले पीएसएल के आगामी संस्करण के लिए वे विकेटों की संख्या में इजाफा करने की ओर देख रहे होंगे।

पीएसएल-2022 के लिए लाहौर कलंदर्स की टीम-

Advertisment

शाहीन शाह अफरीदी (कप्तान), राशिद खान, डेविड वीज, हारिस रउफ, मोहम्मद हफीज, सोहेल अख्तर, जीशान अशरफ, अहमद दनियाल, फखर जमान, फिल साल्ट, हैरी ब्रुक, अब्दुल्ला शफीक, कामरान गुलाम , डीन फॉक्सक्रॉफ्ट, जमान खान, माज़ खान, समित पटेल और सैयद फरीदौन।

Cricket News General News Shaheen Shah Afridi PAKISTAN SUPER LEAGUE Lahore Qalander T20-2021