in

‘अबे चमचागिरी बंद कर’ बाबर आजम के सपोर्ट में शाहीन अफरीदी ने किया ऐसा ट्वीट की फैंस ने जमकर लताड़ा

इंग्लैंड ने पाकिस्तान को व्हाइटवॉश करते हुए सीरीज को 3-0 से जीत लिया।

Shaheen Afridi (Image Source: Twitter) शाहीन शाह अफरीदी
Shaheen Afridi (Image Source: Twitter)

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 1 दिसंबर 2022 को शुरू हुई और तीसरा टेस्ट मैच मंगलवार 20 दिसंबर को खत्म हुआ। इस सीरीज में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को व्हाइटवॉश करते हुए सीरीज को 3-0 से जीत लिया। आपको बता दें कि, इंग्लैंड 17 साल के लंबे अंतराल के बाद पाकिस्तान आया था। इसलिए, पाकिस्तान के खिलाड़ी और फैंस इस टेस्ट मैच को लेकर काफी उत्साहित दिख रहे थे। लेकिन इंग्लैंड ने उन्हें किसी भी टेस्ट मैच में खुश होने का मौका नहीं दिया। 

इंग्लैंड की इस जीत के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को सोशल मीडिया पर हर जगह ट्रोल किया जा रहा है। पाकिस्तान फैंस बाबर आजम के पीछे हाथ धोकर पड़ गए हैं। ऐसे में सभी पाकिस्तानी खिलाड़ी अपने कप्तान बाबर आजम का समर्थन कर रहे हैं। वहीं, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने भी बाबर आजम को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है। लेकिन उन्हें क्या पता था कि वह खुद इस मामले में फंस जाएंगे।

यहां देखें ट्वीट

शाहीन शाह अफरीदी के इस ट्वीट में उन्होंने #sochnabhimanahai हैशटैग का इस्तेमाल किया है। उन्होंने बाबर आजम को पाकिस्तान की शान कहा, इसपर फैंस काफी गुस्से में हैं कि इतनी बड़ी शर्मनाक हार के बाद भी वह उन्हें क्यों सपोर्ट कर रहे हैं।

आइए देखें फैंस का रिएक्शन

 

बेन स्टोक्स के आगे झुक गए बाबर आजम

बेन स्टोक्स और उनकी टीम ने पहले दो मैचों में मेन इन ग्रीन को हराने में कामयाबी हासिल की। उन्होंने रावलपिंडी में पहले मैच में पाकिस्तान को 74 रन से और मुल्तान में दूसरे मैच में 26 रन से हराया। दो मैच जीतने के बाद वह सीरीज पर कब्जा कर चुके थे। ऐसे में पाकिस्तान को अपनी इज्जत बचाने के लिए आखिरी टेस्ट मैच को जीतना जरूरी थी।

मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अपनी पहली पारी में वे 79 ओवर में 304 रन पर ढेर हो गए। फिर इंग्लैंड की पहली पारी में टीम ने 354 रन बनाए और 50 रन की बढ़त ले ली। जवाब में, पाकिस्तान 74.5 ओवर में केवल 216 रन ही बना सका और इंग्लैंड के लिए 167 रन का लक्ष्य रखा। अंत में, चौथे दिन, इंग्लैंड ने 28.1 ओवर में आसानी से लक्ष्य का पीछा किया और उस मैच को आठ विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ, उन्होंने इस श्रृंखला में पाकिस्तान को व्हाइटवाश करते हुए जीत हासिल की।

Suryakumar Yadav ( Image Credit: Twitter)

‘टेस्ट तो टेस्ट की तरह खेल ले’ रणजी ट्रॉफी में सूर्यकुमार ने बल्ले से मचाया कोहराम तो फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन

Kapil Dev (Image Credit Twitter) कपिल देव

‘केले का ठेला लगाओ और जाके अंडे बेचो’ कपिल देव ने खिलाड़ियों को लेकर विवादित बयान