पाकिस्तान की टीम इस समय न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ टी-20 ट्राई सीरीज खेल रही है। इसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया में होने वाली 20-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगी। टूर्नामेंट के शुरू होने में दो सप्ताह से भी कम समय बचे हैं। पाकिस्तान ने पहले ही अपनी टीम की घोषणा कर दी है। टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी एशिया कप 2022 में चोट की वजह से तो नहीं खेल सके थे, लेकिन 20-20 वर्ल्ड कप में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
202-20 में खेलने को लेकर उत्साहित शाहीन अफरीदी ने अपने एक ट्विटर पोस्ट के जरिए विपक्षी टीम को चेतावनी दी है। उन्होंने 6 अक्टूबर को अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'तूफान से पहले शांत।' हालांकि, उनका ये पोस्ट उनके लिए मुसीबत बन गया और फैन्स ने जमकर मजे लिए।
उनके इस पोस्ट पर भारतीय फैन्स ने कसते हुए तरह-तरह के कमेंट किए। एक यूजर ने उनके ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा, 'काहे का तूफान बे...।' वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, 'फोटो तो क्रॉप कर दिया होता, सीधा स्क्रीन शॉट लगा दिया।' इसके अलावा अन्य फैन्स ने अलग-अलग मीम्स भी शेयर किए।
यहां देखिए फैन्स के रिएक्शन्स
Kaahe kaa storm be ...
— Raaz Rohan (@Keeda_Of_Crick8) October 6, 2022
Calm like sofa before storm🤣🤣 pic.twitter.com/4amVi1ZRmZ
— Mukesh kumar rrr (@mukesh_kumar_rr) October 6, 2022
Photo toh crop kar diya hota 😂😭 sidha screen shot laga diya
— Ayush Prajapati (@im_ayush___) October 6, 2022
Calm before storm pic.twitter.com/N0NZ0CHxe2
— Jo Kar (@i_am_gustakh) October 6, 2022
if u know u know pic.twitter.com/nyPNQ9wpgP
— 𝑨𝒌𝒖𝒍 𝑻𝒉𝒂𝒌𝒖𝒓 (@Loyalsachfan01) October 6, 2022
ट्राई सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला आज
पाकिस्तान टीम की बात करें तो फिलहाल वह वर्तमान में न्यूजीलैंड में खेली जा रही है टी-20 ट्राई सीरीज खेल रही है। मेजबान न्यूजीलैंड के साथ तीसरी टीम बांग्लादेश की है। हालांकि शाहीन अफरीदी को बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रहे मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया। पाकिस्तान ने बांग्लादेश को पहले मैच में 21 रनों से मात दी, जिसके बाद वह अपने दूसरे मुकाबले में जीत के लिए जोरदार प्रयास करेगी।
20-20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम:
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, उस्मान कादिर।