Advertisment

PSL 7 : क्वेटा ग्लेडिएटर्स की टीम में शामिल हुए शाहिद अफरीदी और जेम्स विंस

रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी पीएसएल के 2022 संस्करण से पहले क्वेटा ग्लैडिएटर्स टीम में शामिल हो गए हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Shahid Afridi/James Vince (Image Credit: Twitter)

Shahid Afridi/James Vince (Image Credit: Twitter)

शाहिद अफरीदी ने अक्सर कहा कि वह क्वेटा ग्लेडिएटर्स की ओर से खेलते हुए अपने पीसीएल करियर को समाप्त करना चाहेंगे। इस बीच रिपोर्ट्स की माने तो ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी कथित तौर पर पीएसएल के 2022 संस्करण से पहले क्वेटा ग्लैडिएटर्स टीम में शामिल हो गए हैं। रिपोट्स के अनुसार मुल्तान सुल्तान्स क्वेटा ग्लैडिएटर्स के साथ समझौते पर सहमत हो गए हैं। क्वेटा ग्लेडिएटर्स ने फ्रेंचाइजी से 2022 सीजन के लिए अनुभवी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी और इंग्लैंड के बल्लेबाज जेम्स विंस को खरीद लिया है।

Advertisment

पिछले कुछ महीनों से क्रिकेट से दूर हैं अफरीदी

शाहिद अफरीदी पिछले कुछ महीनों से चोट के कारण क्रिकेट से दूर रहे हैं। उन्होंने चोट के कारण ही पीएसएल के दूसरे चरण और अबू धाबी टी-10 लीग को भी छोड़ दिया था। उम्मीद है कि शाहिद अफरीदी टूर्नामेंट का अपना अंतिम सीजन अच्छी तरह से खेल सकते हैं।

इससे पहले शाहिद अफरीदी ने कहा था कि हो सकता है कि यह मेरा आखिरी पीएसएल हो। मैं इस सीजन में क्वेटा ग्लेडिएटर्स के लिए खेलना चाहूंगा, बशर्ते मुल्तान मुझे जाने की इजाजत दे। अगर नदीम उमर और क्वेटा के मालिक मुझे चाहते हैं, तो मैं उनका प्रतिनिधित्व करना पसंद करूंगा।

Advertisment

वहीं क्वेटा ग्लेटिएटर्स के मालिक नदीम उमर ने भी शाहिद अफरीदी को टीम में शामिल करने की इच्छा व्यक्त की थी। नदीम उमर ने डेली एक्सप्रेस को क्रिकेट पाकिस्तान के हवाले से कहा था कि हमें उम्मीद है कि शाहिद अफरीदी पीएसएल 7 में क्वेटा ग्लेडिएटर्स का हिस्सा होंगे। अगर ऐसा होता है तो हमें वास्तव में खुशी होगी।

पिछले सीजन में रहा था निराशाजनक प्रदर्शन

मुल्तान सुल्तांस ने पिछला पीएसएल सीजन जीता था। हालांकि, शाहिद अफरीदी और जेम्स विंस टूर्नामेंट के दूसरे चरण में खेलने वाली टीम का हिस्सा नहीं थे। वे पहले चरण के दौरान खेले थे। पहले चरण में अफरीदी ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था, जहां अफरीदी ने सिर्फ दो विकेट लिए थे और चार मैचों में मात्र तीन रन बनाये थे। दूसरी ओर विंस ने कराची में पांच मैच खेले जिसमें उन्होंने 174 रन बनाए।

Advertisment

पीएसएल 2022 संस्करण 27 जनवरी से शुरू होगा, जिसका फाइनल 27 फरवरी को खेला जाएगा। मैच कराची और लाहौर में खेले जाएंगे।

Cricket News General News Shahid Afridi PAKISTAN SUPER LEAGUE Quetta Gladiators