पाकिस्तान सुपर लीग के 2022 संस्करण में शाहिद अफरीदी क्वेटा ग्लेडिएटर्स की ओर से से खेल सकते हैं। इस बात की जानकारी क्वेटा ग्लेडिएटर्स के मालिक नदीम उमर ने दी है। वहीं इसी साल जून में शाहिद अफरीदी ने कहा था कि वह 2022 में अपने आखिरी पीएसएल सीजन में क्वेटा ग्लेडियेटर्स का हिस्सा बनना चाहेंगे।
कुछ महीने पहले जताई थी इच्छा
क्वेटा ग्लेडिएटर्स के लिए शाहिद अफरीदी के खेलने के बारे में इमरान सिद्दीकी ने ट्वीट भी किया। इस खबर की पुष्टि ग्लेडिएटर्स के मैनेजर आजम खान ने भी की। कुछ महीनों पहले शाहिद अफरीदी ने क्वेटा ग्लेडिएटर्स की ओर से खेलने की इच्छा जताई थी। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि अगर मुल्तान सुल्तान्स की फ्रेंचाइजी मुझे रिलीज करती है तो मैं अगले सीजन में क्वेटा ग्लेडिएटर्स की ओर से खेलना चाहूंगा।
PSL to Start in January
— ٰImran Siddique (@imransiddique89) November 16, 2021
Afridi to be a part of Quetta
पाकिस्तान सुपर लीग के 2022 सीजन के लिए खिलाड़ियों के ड्राफ्ट की प्रक्रिया दिसंबर के दूसरे सप्ताह से शुरू हो जायेगी। लेकिन अभी भी मु्ल्तान सुल्तान्स की ओर से शाहिद अफरीदी की रिलीज करने की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
पीएसल में लिये हैं 44 विकेट
शाहिद अफरीदी पाकिस्तान के एक दिग्गज क्रिकेटर हैं, जिन्होंने दो दशकों से अधिक समय तक पाकिस्तान क्रिकेट की सेवा की। अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए 27 टेस्ट, 398 वनडे और 99 टी-20 क्रिकेट खेला है। इसके साथ ही वह पाकिस्तान के लिए टी-20 क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
अफरीदी ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 24.35 के औसत से 97 विकेट लिये हैं। इसके अलावा उन्होंने वनडे में 393 विकेट झटके हैं। वह वनडे मैचों में पाकिस्तान की ओर से तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। इसके अलावा शाहिद अफरीदी ने टेस्ट क्रिकेट में 1716 रन बनाए हैं, जबकि उन्होंने वनडे में 8064 रन बनाए हैं।
टी-20 क्रिकेट में दायें हाथ के बल्लेबाज ने 150 की शानदार स्ट्राइक रेट से 1416 रन बनाये हैं। पाकिस्तान सुपर लीग में उनके प्रदर्शन की बात करें तो अफरीदी ने 50 मैच खेले हैं और 44 विकेट लिए हैं। इसके साथ ही अफरीदी ने अपने पीएसएल करियर में 465 रन भी बनाये हैं।