Advertisment

शाहिद अफरीदी, डैरन सैमी और शोएब मलिक बनाए गए पाकिस्तान जूनियर लीग (PJL) के मेंटर

पाकिस्तान के गद्दाफी स्टेडियम लाहौर में 1 से 15 अक्टूबर तक जूनियर क्रिकेटरों के लिए पाकिस्तान जूनियर लीग खेली जाएगी।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Shahid Afridi

Shahid Afridi

पाकिस्तान के गद्दाफी स्टेडियम लाहौर में 1 से 15 अक्टूबर तक जूनियर क्रिकेटरों के लिए पाकिस्तान जूनियर लीग (PJL) खेली जाएगी। इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने दिग्गज शाहिद अफरीदी, शोएब मलिक, जावेद मियादाद और वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी डैरन सैमी को युवाओं के लिए मेंटर चुना है।

Advertisment

अफरीदी ने मेंटर चुने जानें पर कही ये बात 

शाहिद अफरीदी ने ESPN क्रिकइंफों से बातचीत में कहा कि, "मैंने हमेशा से ही युवा खिलाड़ियों की खोज में अपना योगदान दिया है। टी-20 क्रिकेट ऐसा फॉर्मेट हैं जहां हमें कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी मिलेंगे। इसलिए हमें ऐसे मौके और मंच बनाने की जरूरत हैं जहां युवा खिलाड़ी अपनी काबिलियत दिखा सकें और हमारे जैसे मेंटर उन्हें परख कर उन्हें सही रास्ता दिखाए। सही ट्रेनिंग दें ताकि वह आगे जाकर देश के लिए खेलकर नाम रौशन करें।"

उन्होंने आगे कहा कि, "युवा खिलाड़ियों का मेंटर बनना मेरे लिए नया अनुभव है और मैं इस चीज को लेकर बहुत ही ज्यादा उत्सुक हूं। मैं जल्दी से इस टूर्नामेंट को शुरू होते देखना चाहता हूँ और इन युवा खिलाड़ियों को सिखाना चाहता हूं। हमारे युवा खिलाड़ियों में प्रतिभा है मुझे इसपर कोई संदेह नहीं है, इस टूर्नामेंट से कम से कम आधा दर्जन क्रिकेटरों की पहचान होगी जिनको हम स्टार क्रिकेटर बना सकते हैं जो लाखों लोगों की उम्मीदों पर खरा उतर सकते हैं।"

Advertisment

टीम मेंटर की भूमिकाओं के अलावा चारों दिग्गज खिलाड़ी इवेंट एंबेसडर के रूप में भी काम करेंगे और इवेंट को बढ़ावा देने के लिए अपने ज्ञान, प्रभाव और आकर्षण का उपयोग करेंगे।

डैरन सैमी ने कहा कि, "मुझे पाकिस्तान जूनियर लीग के पहले सीजन में शामिल होने के अवसर से सम्मानित होने की खुशी है। मुझे विश्वास है कि यहां अव्वल दर्जे के क्रिकेटरों की पहचान करने और उन्हें तेजी से ट्रैक करने में मदद करेगा।"

पाकिस्तान जूनियर लीग का फॉर्मेट

  • पाकिस्तान जूनियर लीग को सिंगल लीग बेसिस पर खेला जाएगा जिसमें टॉप चार टीमों को प्ले-ऑफ में जाने का मौका मिलेगा।
  • फिर टॉप दो टीमों के बीच क्वालीफायर खेला जाएगा जिसे जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में जाएगी।
  • तीसरे और चौथे नंबर की टीमों के बीच एलिमिनेटर खेला जाएगा और इसमें जीत हासिल करने वाली टीम पहला क्वालीफायर हारने वाली टीम से खेलेगी।
  • इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में जाएगी।
T20-2022 Pakistan Shahid Afridi Shoaib Malik