शाहिद अफरीदी ने शोएब अख्तर की खोल दी पोल, बोलें, "अब इनसे खड़ा..."

शाहिद अफरीदी हाल के एक इंटरव्यू के बारे में बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं जिसमें शोएब अख्तर ने कहा था कि अगर वह शाहीन अफरीदी

author-image
Manoj Kumar
New Update
शाहिद अफरीदी

शाहिद अफरीदी

पाकिस्तानी खिलाड़ी हमें अक्सर कंटेन्ट देने से पीछे नहीं हटते हैं। हाल ही में इंटरनेट पर एक और वीडियो वायरल हुआ है जिसमें पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर शाहिद अफरीदी अपने साथी खिलाड़ी शोएब अख्तर की टांग खींचते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है शाहिद अफरीदी अपने दामाद पर किए गए टिप्पणी का बदला शोएब अख्तर से निकाल रहे हैं।

Advertisment

बात करें वीडियो की तो यह टीम बस में बनाया गया है और अख्तर और अन्य पूर्व खिलाड़ियों को टीम के साथ बैठे देखा जा सकता है। वीडियो में, अफरीदी हाल के एक इंटरव्यू के बारे में बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं जिसमें अख्तर ने कहा था कि अगर वह शाहीन अफरीदी की जगह होते तो दर्द में होने के बावजूद गेंदबाजी करते।

अफरीदी ने मजाक में इंटरव्यू को याद करते हुए कहा कि अख्तर ने इतने इंजेक्शन ले लिए हैं कि अब वह ठीक से खड़े नहीं हो पा रहे हैं और चल भी नहीं पा रहे हैं। वीडियो में कोई भी खिलाड़ी गंभीर नहीं है और सब मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं।

आइए देखें वह वीडियो और जानें शाहिद अफरीदी क्यों ले रहे शाहीन अफरीदी की साइड

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के दामाद हैं, इसलिए दोनों एक दूसरे से पारिवारिक संबंधों से जुड़े हैं। वीडियो में पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों के बीच यह देखा जा सकता है कि संन्यास लेने के बाद भी वो एक दूसरे के करीबी दोस्त हैं।

आपको बता दें कि यह सारे खिलाड़ी लीजेंड्स लीग क्रिकेट का मैच खेलने के लिए एक साथ इककट्ठा हुए हैं। शाहिद अफरीदी और शोएब अख्तर समेत सभी खिलाड़ी LLC masters में एशिया लायन्स का हिस्सा हैं। टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को 3 टीमों में बांटा जाएगा, जिसमें भारत, एशिया और रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड हैं। दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों ने देखा कि क्रिकेट के दिग्गजों ने दोनों सीजन में किस तरह की कड़ी मेहनत करते हुए लोगों के बीच में लोकप्रियता हासिल की है।

Cricket News PSL Shaheen Shah Afridi Shoaib Akhtar LLC Legends League Cricket Pakistan Shahid Afridi General News PAKISTAN SUPER LEAGUE