Advertisment

शाहिद अफरीदी के फैंस को लगा तगड़ा झटका, PSL-7 में नहीं लेंगे हिस्सा

पाकिस्तान सुपर लीग के सातवें संस्करण की शुरुआत आज से हो रही है। इस बीच खबर है कि ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी टूर्नामेंट से हट सकते हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Shahid Afridi

Shahid Afridi ( Image Credit: Twitter)

पाकिस्तान सुपर लीग के सातवें संस्करण की शुरुआत आज से हो रही है। इस बीच खबर है कि ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी टूर्नामेंट से हट सकते हैं। वह अपने आखिरी सीजन के लिए क्वेटा ग्लडिएटर्स टीम का हिस्सा हैं। अफरीदी ने पिछले सीजन के पहले चरण के बाद से क्रिकेट नहीं खेला है। शाहिद अफरीदी कई टी-20 टूर्नामेंट का हिस्सा थे, लेकिन चोटों के कारण अंतिम समय में वह खेल से दूर रहे।

Advertisment

ये है शाहिद अफरीदी के टूर्नामेंट से हटने की वजह

अफरीदी ने पीठ की चोट और पारिवारिक कारणों से पीएसएल-7 के हटने का कारण बताया है। एक सूत्र ने जियो न्यूज को बताया, 'शाहिद अफरीदी के बच्चे घर पर अकेले हैं और इन्हीं कारणों से वह बायो सिक्योर बबल से बाहर निकलना चाहते हैं' पाकिस्तान के महान ऑलराउंडर ने पिछले साल मुल्तान सुल्तान्स टीम का प्रतिनिधित्व किया, लेकिन पीठ की चोट के कारण उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। हालांकि मुल्तान सुल्तांस ने उस सीजन पीएसएल का खिताब अपने नाम किया।

शाहिद अफरीदी ने दुनिया भर में काफी क्रिकेट खेला है, लेकिन पाकिस्तान के लिए अंतर्राष्ट्रीय टीम में उनका योगदान अद्वितीय है। उन्होंने 20 साल से अधिक के करियर में 27 टेस्ट मैच, 398 एकदिवसीय मैच और 99 टी-20 मैच खेले हैं उनके नाम वनडे में 8000 से अधिक रन और 395 विकेट हैं। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल मिलाकर 11000 से अधिक रन बनाए और 440 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय विकेट लिए।

Advertisment

पहला मैच कराची किंग्स और मुल्तान सुल्तान्स के बीच

इससे पहले पेशावर जालमी के कैंप में कोरोना संक्रमण के कई मामले आ चुके हैं। वहीं कराची किंग्स के अध्यक्ष वसीम अकरम के साथ वहाब रियाज भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए। फिलहाल ये सभी आइसोलेशन में हैं। पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पहले ही उपाय किए हैं और उन्होंने फ्रेंचाइजी के साथ भी समझौते किए हैं।

इस बीच पीएसएल को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। पीएसएल-7 का पहला मैच कराची किंग्स और मुल्तान सुल्तान्स के बीच खेला जाएगा। सीजन का फाइनल 27 फरवरी को लाहौर में खेला जाएगा।

Cricket News General News T20-2022 Pakistan Shahid Afridi PAKISTAN SUPER LEAGUE