Advertisment

शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान की जगह भारत को बनाया अपना पसंदीदा टीम, वर्ल्ड कप को लेकर कही ये बात

अफरीदी ने लिखा है कि, "भारत ने काफी बेहतरीन तरीके से खेला है और वह सीरीज जीतने की हकदार है। यह टीम टी-20 वर्ल्ड कप में मेरी पसंदीदा टीम है।"

author-image
Manoj Kumar
New Update
Shahid Afridi

Shahid Afridi

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का मानना है कि भारत ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए प्रबल दावेदारों में से एक है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ भारत की 49 रन की जीत के बाद टीम के प्रदर्शन की सराहना की है। बता दें कि, भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की बढ़त लेकर सीरीज भी अपने नाम कर ली है।

Advertisment

अफरीदी ने यह भी कहा कि भारत श्रृंखला जीतने का हकदार है और टीम की गेंदबाजी ने बहुत ज्यादा प्रभावित किया है। जानकारी के मुताबिक, टी-20 वर्ल्ड कप लीग 2022 के ग्रुप स्टेज की शुरुआत 16 अक्टूबर से शुरू होने वाली है। भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के साथ वाले ग्रुप में शामिल है।

अफरीदी ने ट्विटर पर लिखा है कि, "भारत ने काफी बेहतरीन तरीके से खेला है और वह सीरीज जीतने की हकदार है। भारत की गेंदबाजी ने बहुत प्रभावित किया है और यह टीम टी-20 वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदारों में से मेरी पसंदीदा टीम है।"

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ लगातार चौथी टी-20 सीरीज जीत ली है 

Advertisment
भारत ने पहले टी-20 मैच को 50 रनों से जीता था जिसमें हार्दिक पांड्या मैन ऑफ द मैच बने थे। हार्दिक ने 51 रनों की पारी खेली थी और 4 विकेट लिए थे। भारत ने इंग्लैंड को 199 का लक्ष्य दिया था लेकिन इंग्लैंड 148 रनों पर सिमट गई थी।
दूसरे टी-20 मैच के लिए कोहली, बुमराह, पंत और जडेजा की वापसी हुई थी। भारत ने बल्लेबाजी करते हुए 170 रन बनाए थे जिसमें जडेजा ने 46 रनों की पारी खेली थी। इंग्लैंड की तरफ से डेब्यू कर रहे रिचर्ड ग्लीसन ने 4 ओवरों में 3 मुख्य विकेट लेकर 15 रन दिए थे। पंत, कोहली और रोहित इस 34 साल के खिलाड़ी का शिकार हो गए थे।
Advertisment
हालांकि इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं थी और भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर जोस बटलर और जेसन रॉय कम रनों पर ही आउट हो गए। इंग्लैंड की टीम भारतीय गेंदबाजी के सामने संघर्ष करते दिखी। मोईन अली और डेविड विली ने मैच में बने रहने की काफी कोशिश की लेकिन टीम 121 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस तरह भारत ने 2-0 की बढ़त बना ली है। बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ यह भारत की लगातार चौथी टी-20 सीरीज जीत है।

 

India General News T20-2022 Shahid Afridi India tour of England 2022 India vs England