Advertisment

व्यक्तिगत कारणों से अबू धाबी टी-10 लीग के पांचवे सीजन से हटे शाहिद अफरीदी

अबू धाबी टी-10 लीग फ्रेंचाइजी बांग्ला टाइगर्स ने जानकारी दी कि शाहिद अफरीदी व्यक्तिगत कारणों से इस सीजन टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पायेंगे।

author-image
Justin Joseph
New Update
Shahid Afridi

Shahid Afridi ( Image Credit: Twitter)

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी क्रिकेट जगत के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटरों में से एक हैं। दुनिया भर में किसी भी क्रिकेट लीग में अफरीदी की मौजूदगी उस लीग को बड़ा बनाती है, क्योंकि इस स्टार खिलाड़ी की बड़ी संख्या में फैन फॉलोविंग है। अफरीदी 19 नवंबर से शुरू हो रहे अबू धाबी टी-10 लीग के पांचवें सीजन में हिस्सा लेने वाले थे, लेकिन शनिवार को फ्रेंचाइजी बांग्ला टाइगर्स ने घोषणा की कि वह इस सीजन टीम के लिए नहीं खेलेंगे।

Advertisment

बांग्ला टाइगर्स ने ट्विटर के जरिए दी जानकारी

टी-10 लीग के पांचवे सीजन में फ्रेंचाइजी बांग्ला टाइगर्स ने शनिवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जानकारी दी कि शाहिद अफरीदी व्यक्तिगत कारणों से इस सीजन टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पायेंगे। बांग्ला टाइगर्स ने ट्विटर के जरिये बताया कि शाहिद अफरीदी फाउंडेशन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के कारण शाहिद अफरीदी अबू धाबी टी-10 लीग के 5वें सीजन में बांग्ला टाइगर्स के लिए नहीं खेल पाएंगे।

फ्रेंचाइजी टीम ने किया समर्थन

Advertisment

फ्रेंचाइजी टीम ने यह भी कहा कि वह अफरीदी के लीग में न खेलने के फैसला का समर्थन करता है और भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं भी देता है। बांग्ला टाइगर्स ने लिखा हम उनके फैसले का पूरा सम्मान करते हैं और महान ऑलराउंडर को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देते हैं।

शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए 27 टेस्ट, 398 वनडे और 99 टी-20 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने टेस्ट में 1716 रन बनाये हैं और 48 विकेट लिये है। वहीं वनडे में 8000 से अधिक रन और 395 विकेट लिए है, जबकि टी-20 में 1416 रन और 98 विकेट लिए हैं।

अबू धाबी टी-10 लीग का पांचवां सीजन 19 नवंबर से शुरू हो रहा है और इसका फाइनल 4 दिसंबर को खेला जायेगा।टूर्नामेंट की शुरुआत होने के बाद से इस लीग को बड़ी सफलता मिली है और क्रिकेट फैंस के बीच यह काफी लोकप्रिय हुआ है। हाल ही में टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों के फाइनल स्क्वॉड का खुलासा हुआ। क्रिस गेल, लियाम लिविंगस्टोन, निकोलस पूरन, युसूफ पठान सहित अन्य खिलाड़ी आगामी सत्र में टूर्नामेंट की शोभा बढ़ाएंगे।

Cricket News General News Shahid Afridi Abu Dhabi T10 League T20-2021