पाकिस्तान की टीम ने पिछले कुछ सालों के कठिन दौर के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की है और टीम इस समय अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है। इसका परिणाम है कि पाकिस्तान की टीम वनडे और टी-20 फॉर्मेट की टीम रैंकिंग में तीसरे नंबर पर है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी का मानना है कि मौजूदा पाकिस्तान टीम के पास वो सब कुछ है, जिसकी बदौलत आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में वह खिताब हासिल कर सकती है।
उन्होंने टीम को ट्रेनिंग सेशन के बजाय मैन मैनजमेंट पर ज्यादा फोकस करने की सलाह दी, क्योंकि उनका मानना है कि मौजूदा टीम को पर्याप्त अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अनुभव की जरूरत है।
बाबर आजम और रिजवान टी-20 रैंकिंग के टॉप-2 बल्लेबाज
बता दें कि बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तान की टीम ने 2021 टी-20 वर्ल्ड कप में शानदार खेल दिखाया था। इसके अलावा बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान व्यक्तिगत रूप से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। दोनों बल्लेबाज टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप-2 में शामिल हैं। इसलिए शाहिद अफरीदी का मानना है कि टीम के पास हर विभाग में दमदार खिलाड़ी है और उन्हें केवल मैनेज करने की आवश्यकता है।
शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तानी मीडिया को बताया कि ऑस्ट्रेलिया में 2022 टी-20 वर्ल्ड कप के लिए जाने वाली टीम के पास सभी जरूरी स्किल्स हैं। गेंदबाजी में ताकत के साथ ऑलराउंडर्स जो आक्रामक क्रिकेट खेल सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया में पिचें अच्छी हैं और इसलिए मुझे उम्मीद है कि टीम अच्छा करेगी। लेकिन महत्वपूर्ण बात है मैन मैनेजमेंट, उसके बाद कोचिंग आती है।
उन्होंने कहा कि सीनियर्स और कप्तान की यह महत्वपूर्ण भूमिका रहती है कि टीम मुश्किल शुरुआत के बावजूद प्रेरित रहे। हम सभी ने यूनिस खान को सपोर्ट किया, जो 2009 में टीम की अगुवाई कर रहे थे।
बता दें कि पाकिस्तान 2007 के उद्घाटन टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा था, लेकिन चिर प्रतिद्वंदी भारत के हाथों उसे हार मिली थी। हालांकि, पाकिस्तान टीम ने 2009 में टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता। शाहिद अफरीदी इन दोनों फाइनल का हिस्सा थे और यूनिस खान ने टीम का नेतृत्व किया था।