Advertisment

मोहम्मद शमी के ट्वीट पर बवाल, शाहिद अफरीदी भी नहीं कर सके बर्दाश्त, गुस्से में कहा...

शोएब अख्तर के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने लिखा: "सॉरी ब्रदर, इसे कहते हैं कर्मा"।

author-image
Justin Joseph
New Update
मोहम्मद शमी के ट्वीट पर बवाल, शाहिद अफरीदी भी नहीं कर सके बर्दाश्त, गुस्से में कहा...

20-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में रविवार 13 नवंबर को इंग्लैंड और पाकिस्तान का आमना-सामना हुआ। दोनों ही टीमें खिताबी मुकाबला जीतने के लिए एक-दूसरे को जबरदस्त टक्कर देती हुई नजर आईं। लेकिन अंत में इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीत हासिल कर दूसरी बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। और पाकिस्तान के हाथ निराशा लगी।

Advertisment

पाकिस्तान की हार के बाद पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने सोशल मीडिया पर अपनी निराशा व्यक्त की और ब्रोकेन हर्ट का एक इमोजी शेयर किया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने लिखा: "सॉरी ब्रदर, इसे कहते हैं कर्मा"। जिसके बाद इसको लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई।

शाहिद अफरीदी ने कहा अवॉइड करो इन सब चीजों को

अब इस मामले में पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी भी कूद पड़े हैं। उन्होंने एक टीवी चैनल पर इसको लेकर बड़ा बयान दिया है। पाकिस्तान के राष्ट्रीय चैन समा टीवी पर बोलते हुए शाहिद अफरीदी ने कहा कि, 'हम लोग जो क्रिकटर हैं, हम एंबेसेडर हैं, रोल मॉडल हैं। हमारी कोशिश होनी चाहिए की ये सब खत्म होना चाहिए।'

Advertisment

उन्होंने कहा, 'हम एक दूसरे के पड़ोसी देश हैं। ऐसी चीज नहीं होनी चाहिए, जिससे लोगों के बीच नफरत फैलें। अगर हम ही ऐसा करेंगे तो आम आदमी से हम क्या उम्मीद रखेंगे।'

अफरीदी ने अंत में कहा कि, 'स्पोर्ट्स से हमारे रिश्ते बेहतर रहेंगे। इनके साथ हम खेलना चाहते हैं, पाकिस्तान में देखना चाहते हैं। अगर आप रिटायर्ट खिलाड़ी होते हैं तब भी नहीं करना चाहिए। पर आप मौजूदा टीम से खेल रहे हो, अवॉइड करो इन सब चीजों को।'

फाइनल मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए। शान मसूद ने 28 गेंदों में सर्वाधिक 38 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने 19 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस प्रकार इंग्लैंड ने दूसरी बार 20-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया।

Cricket News General News T20 World Cup 2022 T20-2022 T20 World Cup Pakistan England Mohammed Shami Shahid Afridi