पाकिस्तान सुपर लीग का सातवां संस्करण आज 27 जनवरी से शुरू हो रहा है, जिसमें पहला मुकाबला कराची किंग्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच होगा। लेकिन टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच से पहले पीसीबी को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पहले कुछ खिलाड़ियों सहित 8 लोग कोरोना से संक्रमित हुए। फिर बुधवार को कराची स्टेडियम में आग लग गई।
वहीं अब सूचना है कि शाहिद अफरीदी भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद वह क्वेटा ग्लेडिएटर्स के शुरुआती मैच में नहीं खेल सकेंगे। क्रिकेट पाकिस्तान ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा है कि अफरीदी को क्वेटा कैंप में शामिल होने से पहले पीसीबी के प्रोटोकॉल के अनुसार अब सात दिनों के क्वारंटाइन से गुजरना होगा। फिर बायो बबल में प्रवेश करने से पहले उन्हें एक निगेटिव टेस्ट भी देना होगा।
क्वेटा ग्लेडिएटर्स के लिए झटका
इस पहले शाहिद अफरीदी ने पीठ में दर्द के कारण बायो सिक्योर बबल छोड़ दिया था। वह बुधवार सुबह मेडिकल चेकअप के लिए गए थे, लेकिन उसी दिन जल्द ही वापस आ गए थे। अब अफरीदी के कोरोना संक्रमित होने से क्वेटा ग्लेडिएटर्स के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि अब टीम को पहले कुछ मैचों में इस अनुभवी खिलाड़ी की कमी खलेगी।
क्वेटा ग्लेडिएटर्स को अपना पहला मैच शुक्रवार 28 जनवरी को पेशावर जालमी के खिलाफ खेलना है, जो अपने कैंप में कोविड-19 मामलों से पहले ही जूझ रहा है। टीम के कप्तान वहाब रियाज और बल्लेबाज हैदर अली कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और अब उनके शुरुआती मैच में नहीं खेलने की संभावना है।
कोविड के बीच टूर्नामेंट जारी रखने की योजना
पीसीबी ने कोविड मामलों के बावजूद इस सीजन में टूर्नामेंट को आगे जारी रखने की व्यवस्था की है। जब तक एक टीम के 12 खिलाड़ी खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे, तब तक योजना के अनुसार मैच आगे जारी रहेंगे। बिग बैश लीग भी इस बार कोविड क्लाउड के तहत खेली गई और फाइनल अब 28 जनवरी को खेला जाना है। हालांकि पाकिस्तान में बढ़ते कोविड मामलों के बीच इस बार पीएसएल सीजन को सफलतापूर्वक आयोजित कराना पीसीबी के लिए बड़ी चुनौती है