Advertisment

इस पाकिस्तानी गेंदबाज ने महेंद्र सिंह धोनी से मिलना बताया सपने के सच होने जैसा

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी ने इंडियन टी-20 कप 2021 के दौरान महेंद्र सिंह धोनी से मिलने को सपने के सच होने जैसा बताया।

author-image
Justin Joseph
New Update
Shahnawaz Dahani and MS Dhoni (Photo source: Twitter)

Shahnawaz Dahani and MS Dhoni (Photo source: Twitter)

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी ने इंडियन टी-20 कप 2021 के दौरान महेंद्र सिंह धोनी से मिलने को सपने के सच होने जैसा बताया है। उन्होंने बताया कि किस तरह उन्होंने दिग्गज क्रिकेटर से कुछ मूल्यवान चीजें सीखी। दहानी ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर से मिलने की अपनी इच्छाओं का भी खुलासा किया।

Advertisment

शाहनवाज दहानी ने पाकिस्तान सुपर लीग 2022 के क्वालीफायर में लाहौर कलंदर्स के खिलाफ तीन विकेट लिए और मुल्तान सुल्तान की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज पाकिस्तान टीम का भी हिस्सा रहे हैं। उन्होंने 2021 में पाकिस्तान के लिए दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले।

दहानी तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड को फॉलो करते थे

वहीं आर्चर को 2018 में पीएसएल में शानदार कार्यकाल के साथ इंडियन टी-20 लीग में सफलता मिली थी और वह इस समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक हैं। फिलहाल दाएं हाथ के तेज गेंदबाज कोहनी की चोट के कारण लंबे समय से मैदान से बाहर हैं और इंडियन टी-20 लीग 2022 के आगामी संस्करण में नहीं खेलेंगे।

Advertisment

दहानी ने एक इंटरव्यू में कहा कि वे न्यूजीलैंड के शेन बॉन्ड को फॉलो करते थे और उनकी तरह तेज गेंदबाज बनना चाहते थे। लेकिन उनके संन्यास की घोषणा के बाद दहानी ने इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर को फॉलो करना शुरू किया और इच्छा है कि उनसे जल्द मिले।

'धोनी से मिलना सपने के सच होने जैसा था'

शाहनवाज दहानी ने आगे कहा कि महेंद्र सिंह धोनी के लेवल को समझाने के लिए बहुत समय लगेगा। उनसे मिलना एक सपने के सच होने जैसा था और मैं उस पल को नहीं भूल सकता। उनके द्वारा दिए गए राय काफी फायदेमंद थे। धोनी ने बताया कि क्रिकेट में अच्छे और बुरे दिन होंगे, लेकिन आपको इसे अपनाना होगा और उस खेल के प्रति समर्पित रहना होगा, जिससे आप सबसे ज्यादा प्यार करते हैं।

Advertisment

दहानी मुल्तान सुल्तान का हिस्सा बनकर खुश है, क्योंकि टीम ने सीजन में दस लीग मैचों में सिर्फ एक हार के साथ शानदार प्रदर्शन किया है और पीएसएल 2022 के फाइनल में जगह बनाई है। उन्होंने कहा, 'टीम में हमारा माहौल एक परिवार जैसा है। कप्तान शांत और दयालु स्वभाव के हैं। हमें अपनी योजनाओं को अंजाम देने के लिए पूरी आजादी दी। और एक खिलाड़ी तब प्रदर्शन करता है जब उसे आजादी दी जाती है और अंदर के डर दूर हो जाते हैं।'

Cricket News General News Pakistan T20 World Cup 2021