इंडियन टी-20 लीग (IPL) का 13वां मैच 9 अप्रैल को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स और कोलकता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में कोलकाता ने आखिरी ओवर में रिंकू सिंह के पांच छक्कों की मदद से 3 विकेट से जीत दर्ज की।
रिंकू सिंह की जबरदस्त पारी पर शाहरुख का रिएक्शन
रिंकू सिंह ने केकेआर को मैच जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पारी के आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के लगा कर KKR को हारा हुआ मैच जिताया। बता दें कि केकेआर को जीत के लिए आखिरी ओवर में 29 रनों की जरूरत थी और रिंकू सिंह ने लगातार 5 छक्के लगाकर गुजरात के मुंह से जीत छिन ली।
रिंकू की इस आतिशी पारी के बाद केकेआर के मालिक शाहरुख खान ने एक ट्वीट किया। शाहरुख ने लिखा ' झूमे जो रिंकू, माय बेबी' ट्वीट में शाहरुख ने नितीश राणा और वेंकटेश अय्यर की खेली गए महत्वपूर्ण पारियों की भी तारीफ की। शाहरुख द्वारा किया गया ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। बता दें कि इस पोस्ट में रिंकू सिंह शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म पठान के पोस्टर इमेज में नजर आ रहे थे।
अय्यर-रिंकू की तूफ़ानी पारी
मैच में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या की जगह गुजरात टाइटंस की कमान संभाल रहे राशिद खान ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, और पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 204 रन बनाए।
गुजरात के लिए शुभमन गिल ने 31 गेंदों में 39 रन बनाए थे। शुभमन के आउट होने के बाद आए इम्पैक्ट प्लेयर साई सुदर्शन 38 गेंदों में 53 रनों की पारी खेलकर नारायण का शिकार बन गए। इनके बाद आए ऑलराउंडर विजय शंकर ने 24 गेंदों में 63 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर गुजरात को 204 रनों के स्कोर तक पहुँचने में मदद की थी।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। कोलकाता ने शुरुआती 2 विकेट 28 रनों के स्कोर पर खो दिए थे, लेकिन फिर बल्लेबाजी करने आए इम्पैक्ट प्लेयर वेंकटेश अय्यर ने 40 गेंदों में 83 रनों की शानदार पारी खेलकर कोलकाता की उम्मीद को जिंदा रखा था। अय्यर का साथ कप्तान नितीश राणा ने बखूबी निभाया था। लेकिन इतना सबकुछ होने के बाद भी कोलकाता को आखिर ओवर में 29 रनों की दरकार थी। रिंकू सिंह ने यश दयाल की पांच गेंदों में लगातार पांच छक्के जड़कर कोलकाता को रोमांचक मुकाबले में जीतने में मदद की थी। इस सीजन में यह गुजरात की तीन मुकाबलों में पहली हार थी।