/sky247-hindi/media/post_banners/kbGQUJorsB9OGcYBUKhr.jpg)
Shahrukh Khan & (Photo Source: Twitter BCCI/IPL)
इडियन टी-20 लीग का 15वां संस्करण कोलकाता के लिए बहुत अच्छा नहीं गुजरा। श्रेयस अय्यर की अगुवाई में टीम अपने 14 मैचों में से सिर्फ 6 मैच जीत सकी और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में विफल रही। टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भी फ्रेंचाइजी के सह-मालिक और बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने टीम को सपोर्ट किया है।
शाहरुख खान इंडियन टी-20 लीग में अक्सर अपनी टीम का उत्साह बढ़ाते हुए हुए नजर आते हैं। अगर वह स्टेडियम में नहीं होते हैं तो, टीम की जीत के बाद सोशल मीडिया के जरिए बधाई देते हैं। वह लीग के भावुक मालिकों में से एक हैं। जब कोलकाता ने 2012 और 2014 में इंडियन टी-20 लीग का खिताब जीता था, तब भी बॉलीवुड अभिनेता टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए स्टैंड में मौजूद थे।
शाहरुख खान ने 2014 की जीत को याद किया
इस साल कोलकाता के खराब प्रदर्शन के बावजूद उन्होंने टीम का समर्थन किया। फ्रेंचाइजी द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में शाहरुख खान ने कहा कि मुझे यह विश्वास था कि मैं अपनी टीम की जीत के बारे में सोच रहा हूं। और दोनों बार ऐसा हुआ, तब मैं सुन्न हो जाता हूं।
𝘒𝘦𝘩𝘵𝘦 𝘩𝘢𝘪𝘯 𝘢𝘨𝘢𝘳 𝘬𝘪𝘴𝘪 𝘤𝘩𝘦𝘦𝘻 𝘬𝘰 𝘥𝘪𝘭 𝘴𝘦 𝘤𝘩𝘢𝘩𝘰 𝘵𝘰𝘩… 🏆💜@iamsrk #AmiKKR #IPL2014 pic.twitter.com/Se2dn2ktkA
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) June 1, 2022
उन्होंने बताया कि फाइनल में पंजाब ने 200 रनों का विशाल स्कोर बनाया। रिद्धिमान साहा ने शानदार पारी खेली थी। सभी जानते थे कि इस स्कोर का पीछा किया जा सकता है, क्योंकि पिच सपाट और धीमी थी। लेकिन हमने भी टॉप ऑर्डर में विकेट गंवाए। हालांकि, मनीष पांडे ने अच्छी बल्लेबाजी की और 94 रनों की पारी खेलकर टीम को संकट से बाहर निकाला।
शाहरुख ने आगे कहा कि पीयूष चावला के उस विजयी शॉट के बाद मैदान में बस चारों ओर कोलकाता के नाम की गूंज थी। जब मैं कोलकाता में आया, तो पहले साल ही हम चैंपियन बन गए। इसलिए यह एक अलग तरह का एहसास था। हमारी युवा टीम थी और हमने यात्रा का आनंद लिया।
बता दें कि कोलकाता के दो बार चैंपियन बनने में गौतम गंभीर ने बड़ी भूमिका निभाई थी। फ्रेंचाइजी उम्मीद कर रही होगी कि टीम के मौजूदा कप्तान श्रेयस अय्यर एक बार फिर से कोलकाता को चैंपियन बनाएंगे।