बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने श्रीलंका के अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ दिया है। शाकिब ने टी-20 क्रिकेट में अब तक 108 विकेट लिए हैं, जबकि मलिंगा ने 107 विकेट लिए। शाकिब अल हसन को यह उपलब्धि इंटरनेशनल टी-20 कप में स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच के दौरान मिली, जिसमें उन्होंने 17 रन देकर दो विकेट लिए।
लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ा
शाकिब अल हसन ने मलिंगा को पीछे छोड़ते हुए 89 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 108 विकेट हासिल किये, जबकि मलिंगा ने 84 टी20 मैचों में 107 विकेट लिए। इसके अलावा शाकिब अल हसन टी-20 क्रिकेट में 1000 से अधिक रन और 100 विकेट लेने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। उन्होंने अब तक 22.89 की औसत और 121.41 के स्ट्राइक रेट से 1783 रन बनाए हैं, जिसमें नौ अर्धशतक भी शामिल हैं। यहीं नहीं शाकिब अल हसन ने 20.38 की औसत और 6.70 की इकॉनमी से 108 विकेट भी लिए।
हालांकि शाकिब अल हसन का शानदार स्पेल भी स्कॉटलैंड के खिलाफ बांग्लादेश को जीतने में मदद नहीं कर सका। बांग्लादेश के गेंदबाजों ने स्कॉटलैंड को एक सीमित स्कोर पर रोक दिया, लेकिन बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। स्कॉटलैंड ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 140 रन बनाये। जवाब में बांग्लादेश 20 ओवरों में 7 विकेट पर 134 रन ही बना सका और मैच 6 रन से हार गया।
बांग्लादेश 6 रन से हारी मुकाबला
इससे पहले इंटरनेशनल टी-20 कप में कल खेले गये बांग्लादेश-स्कॉटलैंड मुकाबले में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान काइल कोएत्जर बिना रन बनाये पवेलियन लौट गये। इसके बाद नियमित अंतराल पर टीम के विकेट गिरे। हालांकि टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 140 रन बनाए।
141 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम स्कॉटलैंड की कसी हुए गेंदबाजी के आगे 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 134 रन ही बना सकी और मुकाबला 6 रन से हार गई। स्कॉटलैंड के गेंदबाजों ने पूरे मैच में बांग्लादेश के बल्लेबाजों को बांधकर रखा।