बांग्लादेश क्रिकेट टीम की तरफ से इंटरनेशल टी-20 कप में कोई शानदार प्रदर्शन देखने को नहीं मिला। जिसके बाद अब टीम अगले साल फिर से होने वाले इस मेगा इवेंट की तैयारियों में जुट गई है। हालांकि अब बांग्लादेश की टीम को अपनी अगली टी-20 द्विपक्षीय सीरीज पाकिस्तान के खिलाफ खेलनी है। जिसको लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
पाकिस्तान की टीम मेगा इवेंट के समाप्त होने के बाद सीधे बांग्लादेश के दौरे पर जायेंगे, जिसमें उन्हें 3 मैचों की टी-20 सीरीज और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है। इस सीरीज की शुरुआत 19 नवंबर से होगी। लेकिन टीम के सबसे दिग्गज खिलाड़ी शाकिब अल हसन हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। जिससे बांग्लादेश की टीम के लिए काफी मुश्किलें खड़ी होने वाली हैं।
बता दें कि इससे पहले मेगा इवेंट के आखिरी 2 मैचों के दौरान भी शाकिब अनफिट होने की वजह से टीम का हिस्सा नहीं थे। 34 वर्षीय शाकिब को वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए मुकाबले के दौरान चोट लगी थी और उसी के चलते वह आगे मैचों से भी बाहर हो गए। शाकिब की कमी टीम में साफतौर पर देखने को भी मिली थी, जिसमें आखिर के 2 मैचों में टीम सिर्फ 100 से भी कम के स्कोर पर सिमट गई थी।
लगभग 3 हफ्तों का समय लगेगा शाकिब को पूरी तरह फिट होने में
शाकिब अल हसन के फिट होने को लेकर बाक की जाए तो बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चीफ फिजीशियन देबाशीष चौधरी ने अपने एक बयान में कहा कि उन्हें पूरी तरह से फिट होने में कम से कम 3 हफ्तों का समय लग जाएगा। जिसके बाद यह उम्मीद की जा सकती है कि वह टेस्ट सीरीज में टीम का हिस्सा बन सकते हैं।
वहीं इस दौरे को लेकर बात की जाए तो पाकिस्तान की टीम को 19, 20 और 22 नवंबर को 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है, जिसके सभी मैच मीरपुर स्थित शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले जायेंगे। जिसके बाद दोनों ही टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का भी आयोजन होगा और यह 26 नवंबर से चट्टोग्राम में जौहर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा। जबकि सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 4 दिसंबर से मीरपुर के मैदान में खेला जाएगा।