in

न्यूजीलैंड दौरे से हटे ऑलराउंडर शाकिब अल हसन

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1 जनवरी से शुरू होगी।

Shakib Al Hasan ( Image Credit: Twitter)
Shakib Al Hasan ( Image Credit: Twitter)

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की छुट्टी को मंजूर कर लिया है और इसलिए वह आगामी न्यूजीलैंड दौरे पर टीम के साथ नहीं होंगे। पहले इस बात की जानकारी थी कि बायें हाथ बल्लेबाज शाकिब न्यूजीलैंड का दौरा नहीं करना चाहते थे, लेकिन उसके बावजूद उन्हें टीम में शामिल किया गया। हालांकि बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन ने काह कि शाकिब अल हसन ने उचित कारण के साथ बोर्ड को कोई औपचारिक सूचना नहीं दी थी।

सोमवार को बीसीबी अध्यक्ष ने इसकी जानकारी दी कि शाकिब अल हसन की छुट्टी को मंजूरी दे दी गई है। हालांकि उन्होंने जोर देते हुए कहा कि खिलाड़ी अपने जरूरत के मुताबिक छु्ट्टी को पहले ही आधिकारिक तौर पर बता दें।

पहले से सूचना देने की होगी जरूरत

बीसीबी अध्यक्ष ने कहा, ‘निश्चित रूप से उनको छुट्टी दी गई है और मैं यह कहना चाहता हूं कि हर किसी को हमें उनकी उपलब्धता के बारे में पहले से सूचित करना चाहिए, जिससे हमें रिप्लेसमेंट या तैयारी करने में आसान हो। जिसे आराम या ब्रेक की जरूरत होगी, उसे दिया जायेगा चाहे वह एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी है या नहीं। लेकिन उनका मामला अलग है, क्योंकि वह न तो चोटिल हुए हैं न ही उन्होंने ब्रेक मांगा है। वह पारिवारिक प्रतिबद्धता के लिए छुट्टी चाहते थे।

बीसीबी अध्यक्ष ने आगे कहा, ‘हमें अनौपचारिक रूप से सूचित किया गया था, इसलिए हम इसके बारे में शर्मिंदा नहीं हैं। किसी तरह का मिस कम्यूनिकेशन नहीं है, लेकिन हमें आधिकारिक रूप से सूचित करना चाहिए ताकि हम अपनी कार्रवाई का रास्ता चुन सकें। मैंने हमेशा कहा है कि अगर वे मांगेंगे तो सभी को आराम या ब्रेक दिया जाएगा, लेकिन बात यह है कि उन्हें हमें पहले सूचित करना होगा, क्योंकि अगर हम अचानक इसके बारे में सुनते हैं तो यह जटिल हो जाता है। जनवरी के बाद से इन बातों की जानकारी हमें पहले से देने की जरूरत होगी।

इस बीच बीसीबी ने न्यूजीलैंड दौरे के लिए शाकिब अल हसन की जगह किसी अन्य खिलाड़ी का नाम नहीं लेने का फैसला किया है। हालांकि यह उनके लिए एक बड़ी क्षति है क्योंकि उनका अनुभव टीम के लिए जरूरी होता। बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज एक जनवरी से तौरंगा के बे ओवल में शुरू होगी। दूसरा और आखिरी टेस्ट नौ जनवरी से क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा।

न्यूजीलैंड दौरे के लिए बांग्लादेश की टेस्ट टीम-

मोमिनुल हक (कप्तान), शादमन इस्लाम, नजमुल हुसैन शान्तो, मुशफिकुर रहीम, लिटन दास, नूरुल हसन सोहन, यासिर अली रब्बी, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, अबू जायद चौधरी राही, एबादोट हुसैन, शोरफुल इस्लाम, सैयद खालिद अहमद, शोहिदुल इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय, मोहम्मद नईम शेख।

(Photo Source: Getty Images)

LPL 2021 : दांबुला जायंट्स ने जीत के साथ की अपने अभियान की शुरुआत, कैंडी वॉरियर्स को 20 रनों से हराया

James Anderson

Ashes 2021-22 : इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, जेम्स एंडरसन पहले टेस्ट से हुए बाहर