सुरेश रैना (Suresh Raina) इस समय अबू धाबी टी10 लीग में खेलने में व्यस्त हैं। यह उनका पहला सीजन है। गौरतलब है कि, उन्होंने 6 सितंबर 2022 को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले ली है। लेकिन इसके बावजूद फैंस चाहते हैं की सुरेश रैना बड़े टूर्नामेंट में खेले।
वह निकोलस पूरन और आंद्रे रसेल जैसे कुछ बड़े नामों के साथ डेक्कन ग्लैडिएटर्स टीम का हिस्सा हैं। उनके पहले मैच की बात करें तो वह अपनी पारी के दूसरी गेंद पर ही डक पर आउट हो गए थे। लेकिन वह आगामी मैचों में धमाकेदार वापसी करने की उम्मीद कर रहे होंगे।
बता दें कि, अबू धाबी टी10 लीग में छठे सीज़न में भारतीयों के साथ पाकिस्तानी खिलाड़ी भी शामिल हैं। इस बीच, रैना (Suresh Raina) को शुक्रवार, 25 नवंबर को पाकिस्तान के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज आजम खान के साथ मुलाकात करते देखा गया। दोनों क्रिकेटरों ने एक साथ गले मिलते हुए तस्वीर खिंचवाई। रैना और खान की यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
यहां देखिए वह वायरल तस्वीर
🇮🇳🤝🇵🇰@ImRaina pic.twitter.com/bTGf9z7YSv
— Azam Khan (@MAzamKhan45) November 25, 2022
इस तस्वीर की बात करें तो, सुरेश रैना की पाकिस्तानी क्रिकेटर से मुलाकात कुछ अंधभक्त फैंस को बेहद ही गलत लगी। उन्होंने रैना को देशद्रोही कहा तो कुछ ने कहा कि वह तालिबान से जुड़े हैं। वहीं, दूसरी ओर कुछ ने क्रिकेटरों को मजाकिया अंदाज में ट्रोल किया।
आइए देखें सुरेश रैना पर कुछ ट्वीट
TTP zindabad zindabad zindabad
— Aman parmar 🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@amanparmar2808) November 26, 2022
If the diplomatic relation were good , Raina definitely would like to go
— 👼 Sabuj 📷🇮🇳 (@sabuj471) November 26, 2022
dhoookaaaa😭😭😭
— Itrat // secret descendant of a very harami demon (@EtratJ) November 26, 2022
Raina will be labeled antinational now...by andhbhakts here😆😆
— indian1st🇮🇳 (@neirrrajjj) November 26, 2022
O hathi kha mt jaiyo Raina bhai ko
— Er Mujib Ansari🇮🇳 (@MujibAnsariMBA) November 26, 2022
Rohit sharma lite
— ANSHUMAN🚩 (@Avenger_Returns) November 26, 2022
अबू धाबी टी-10 लीग में सुरेश रैना ने किया डेब्यू
23 नवंबर 2022 को, सुरेश रैना ने डेक्कन ग्लैडिएटर्स के लिए अबू धाबी टी10 लीग में डेब्यू किया। लेकिन, वह अपने प्रशंसकों के चेहरों पर मुस्कान लाने में नाकाम रहे। रैना अपने डेब्यू मैच में केवल दो गेंद खेलकर शून्य पर आउट हो गए। हालांकि, उनकी टीम 35 रनों से जीतने में सफल रही। लेकिन पूर्व स्टार भारतीय बल्लेबाज की इस तरह की पारी से प्रशंसक बिल्कुल भी खुश नहीं थे। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने आकर सुरेश रैना को खराब पारी के लिए ट्रोल करना शुरू कर दिया।