रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के इंडियन प्रीमियर लीग के अभियान का एक और निराशाजनक अंत हुआ है। RCB बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपने आखिरी अहम लीग मुकाबले में गुजरात टाइटन्स द्वारा 6 विकेट से हारने के बाद IPL 2023 में प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई करने में असफल रही।
इस मुकाबले में GT के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने एक और शतक जड़ा और टीम को जीत तक पहुंचाया। लेकिन मैच के तुरंत बाद के निराश प्रशंसकों ने उन्हें सोशल मीडिया पर गालियां देना शुरू कर दिया। फैंस ने हद तो तब पार कर दी जब उन्होंने शुभमन गिल की बहन शहनील गिल के बारे में कुछ भद्दे कमेंट्स भी ट्वीट किए।
हालांकि, कई यूजर्स ने प्रशंसकों से अनुरोध किया कि वे अपनी गरिमा बनाए रखें और क्रिकेटरों और उनके परिवारों का सम्मान करें। लेकिन कुछ टॉक्सिक फैंस अप ई हरकतों से बाज नहीं आते।
देखें फैंस ने कैसे भद्दे कमेंट्स किए-
To all those abusing Shubman Gill in the comments section of his Instagram, you don’t deserve to call yourself cricket fans. You are just a Troll. #ShubmanGill
— Vikrant Gupta (@vikrantgupta73) May 21, 2023
शुभमन गिल ने आगामी मैच के लिए चेन्नई को दी चेतावनी
जीत के साथ गुजरात ने सीजन के 14 मुकाबलों में 10 जीत के साथ 20 अंक लेकर पिछले साल के अपने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। गुजरात की जीत के बाद शुभमन गिल ने पोस्ट मैच सेरेमनी में बात करते हुए कहा कि ‘उम्मीद है हम चेन्नई में खेले जाने वाले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर, लगातार दूसरी बार फाइनल में प्रवेश करेंगे।’
बता दें कि शुभमन गिल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट और IPL में शतक लगाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी उनकी तारीफ में कहा है कि, ‘वह इतनी आसानी से चारों ओर शॉट लगाते हैं वह काबिले तारीफ है। जहां अन्य सभी बल्लेबाजों ने संघर्ष किया गिल ने अलग ही फॉर्म दिखाया। शुभमन के बारे में हम लंबे समय से बात कर रहे हैं। इस बल्लेबाज ने इस साल टी20 और टेस्ट में शतक लगाया है, वहीं, वनडे में दोहरा शतक बनाया और अब आईपीएल में भी शतक बनाया है। गिल भारतीय टीम का अगला भविष्य हैं।’